
नवंबर मासिक राशिफल 2023
पारिवारिक जीवन
आपकी राशि मेष है तो नवंबर में आपके घर में सुख-शांति रहेगी। हालांकि किसी सगे-संबंधी के घर से अप्रिय समाचार मिल सकता है, जिससे घर में निराशा का माहौल रहेगा। इस महीने आपकी माता का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है, इसलिए उनका पहले ही ध्यान रखें। किसी भी महत्वपूर्ण काम को करने से पहले बड़ों का परामर्श लें। संबंधों की बात करें तो नवंबर के अंत में घर के किसी सदस्य के लिए विवाह का प्रस्ताव भी आ सकता है। इस समय अपने भाई-बहनों के प्रति स्नेह रखें और उन्हें प्यार दें। इससे रिश्ता मजबूत होगा।
व्यापार और नौकरी
मेष राशि वाले नवंबर में अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है। इस महीने आप जो भी समझौता करेंगे, भविष्य में उसमें लाभ ही होगा। बाजार में आपका विनम्र स्वभाव सबको प्रसन्न रखेगा और इस महीने आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगी। वहीं, यदि आप राजनीति से जुड़े हैं तो कई ऐसे अवसर मिलेंगे, जिससे भविष्य उज्ज्वल बन सकता है। सरकारी अधिकारी हैं तो इस महीने नया करने का प्रयास करेंगे, इसमें आपको सफलता भी मिलेंगी। निजी क्षेत्र में काम करते हैं तो नई जॉब ढ़ूंढ़ सकते हैं
शिक्षा और करियर
यदि आप स्कूल में पढ़ रहे हैं तो ऐसा क्षेत्र चुनेंगे जो भविष्य में फलदायी होगा। लेकिन किसी भी निर्णय को लेने से पहले बड़ों से परामर्श लें। यदि आप अभी-अभी कॉलेज में गए हैं तो आपके सहपाठी आपसे द्वेष रख सकते हैं। वे आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन फिर भी वाद-विवाद से खुद को दूर रखें। वहीं मेष राशि के जो छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं वो शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे। इसका उन्हें जल्द अच्छा परिणाम मिलेगा। हालांकि सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नवंबर में आपको निराशा मिल सकती है।
प्रेम जीवन
नवंबर राशिफल के अनुसार यह महीना आपकी लव लाइफ के लिए आनंददायक है। इस समय आपको अपने साथी का भरपूर साथ मिलेगा। आप भी उनके लिए कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। वहीं महीने के आखिर में ऐसा समय आएगा जो दोनों के लिए यादगार रहेगा। मेष राशि के जो लोग पहले से किसी के साथ रिलेशन में हैं उन्हें अपने साथी से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इस महीने आपके विवाह की बात आगे बढ़ सकती है। रिश्ता भी पक्क हो सकता है। लेकिन जल्दबाजी से बचें।
मेष राशि स्वास्थ्य
नवबंर में मेष राशि के लोग तनाव का शिकार हो सकते हैं। इन तीस दिनों में अत्यधिक दबाव महसूस करेंगे। ऐसा करके आप खुद के स्वास्थ्य को और खराब करेंगे। सब कुछ संभालने के चक्कर में स्वयं को बोझिल महसूस कर सकते हैं। इससे बचने के लिए किसी करीबी की मदद ले सकते हैं, जिससे स्थिति संभल जाएगी।
मेष राशि नवंबर लकी नंबर और लकी कलर
आपकी राशि मेष है तो नवंबर में आपका लकी नंबर 6 और लकी कलर श्वेत है। इसलिए इस महीने अंक 6 और सफेद रंग को अधिक प्राथमिकता दें। ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा।
Updated on:
22 Oct 2023 03:52 pm
Published on:
22 Oct 2023 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
