22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

November Rashifal Mithun: आपकी राशि मिथुन है तो नवंबर में मिलेगी तरक्की, खुशखबरी के कई संकेत

November Rashifal नया महीना नवंबर मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Gemini November Horoscope Hindi), व्यापार या नौकरी में उन्नति होगी या परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, ऐसे हर सवाल का जवाब है नवंबर राशिफल मिथुन में..यहां विस्तार से पढ़ें मिथुन मासिक राशिफल नवंबर।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Oct 23, 2023

mithun_rashi.jpg

नवंबर राशिफल मिथुन राशि 2023

पारिवारिक जीवन
आपकी राशि मिथुन है तो नवंबर आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इस महीने में परिवारवालों से आपका संबंध मजबूत होगा। घर में नई खुशी आ सकती है, कोई उत्सव हो सकता है जिसमें आप भी सम्मिलित होंगे। यदि घर का कोई सदस्य नौकरी तलाश रहा है तो नवंबर में उसकी नौकरी लग सकती है। आपके स्वभाव के कारण आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और सभी के मन में आपके प्रति सम्मान बढ़ेगा। ऐसे में आपको मित्रों का सहयोग भी मिलेगा, जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी।

व्यापार और नौकरी
मिथुन राशि वालों के लिए व्यापार और नौकरी में नवंबर कई अवसर लेकर आएगा, जिससे आर्थिक उन्नति होगी। इस समय व्यापार को बढ़ाने के मौके मिलेंगे। इसमें आपके मित्र भी सहयोगी बनेंगे लेकिन आप किसी चीज को लेकर संशय में रहेंगे। भूमि संबंधी निवेश में लाभ मिलेगा।
वहीं मिथुन राशि के नौकरीपेशा लोगों को अपने काम से संतुष्टि मिलेगी। ऑफिस में काम की प्रशंसा होगी, सहकर्मी भी आपके काम से प्रसन्न होंगे। इसीके साथ मिलकर कुछ नया प्लान भी करेंगे। वहीं सरकारी विभाग में अधिकारी हैं तो उच्च अधिकारियों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। इससे आपको नया अनुभव मिलेगा।

शिक्षा और करियर
राशि मिथुन है और पढ़ाई कर रहे हैं तो कड़ी मेहनत करें, भाग्य साथ देगा। इससे महीने के आखिर तक इच्छित परिणाम मिल सकता है। यदि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं तो किसी का सहयोग मिल सकता है। इससे आपको आगे का रास्ता मिलेगा और भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा। जबकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नए आयाम स्थापित करेंगे। इस समय आपको अपने अध्यापकों से भी सहयोग मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः November Rashifal : नवंबर में घटेंगी अप्रत्याशित घटनाएं, राशि वृषभ है तो व्यापारी सजग रहें स्टूडेंट तैयार

प्रेम जीवन
मिथुन राशि वालों के जीवन में नवंबर में बहार रहेगी। आपका प्रेम जीवन इस माह अच्छा रहने का संकेत है। यदि आप किसी से मन ही मन प्रेम करते हैं और उसे बता नहीं पाए हैं तो यह बेहद अनुकूल समय है। सफलता मिलेगी, वहीं विवाहित लोग इस महीने कुछ समय को जीवनसाथी के साथ यादगार बना पाएंगे। जबकि अविवाहित लोगों को नया जीवनसाथी मिल सकता है जिससे उनका मन आनंदित रहेगा। लेकिन अति से बचें और व्यवहार विनम्र रखें।

स्वास्थ्य राशिफल
स्वास्थ्य के लिहाज से नवंबर मिथुन राशि वालों के लिए थोड़ा परेशानी वाला हो सकता है। इस महीने आप शारीरिक कमजोरी का अनुभव कर सकते हैं और माह के बीच में सर्दी-जुकाम की समस्या भी हो सकती है। कमजोरी से काम में मन नहीं लगेगा, आलस्य हावी रहेगा। इससे बचने के लिए आहार सही रखें और सही समय पर भोजन करें। हालांकि इस महीने मानसिक रूप से खुद को मजबूत महसूस करेंगे। इस समय आपके मन में नए-नए विचार आएंगे। माह के तीसरे सप्ताह में एक नयी ऊर्जा देखने को मिलेगी।


मिथुन राशि का लकी नंबर और लकी रंग
आपकी राशि मिथुन है तो ज्योतिष के अनुसार नवंबर में आपका लकी नंबर 4 और लकी रंग संतरी रहेगा। इसलिए इस महीने संतरी रंग और 4 नंबर को प्राथमिकता दें। इससे आपको लाभ होगा और आप किसी बड़ी मुश्किल में नहीं फंसेंगे।

ये भी पढ़ेंः Monthly Horoscope Aries November: व्यापारियों का समय बेहद अच्छा, राजनीति में मिलेंगे अवसर