
अक्टूबर मासिक राशिफल 2023
अक्टूबर मासिक राशिफल मीन पारिवारिक जीवन
अक्टूबर मासिक राशिफल मीन के अनुसार मीन राशि वालों के परिवार पर इस महीने मंगल भारी है और परिवार के किसी सदस्य पर विपत्ति आ सकती है। किसी प्रकार की यात्रा करने से बचें और घरवालों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। यदि घर में किसी को पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो डॉक्टर के संपर्क में रहें। अक्टूबर के अंत में परिवार में नई खुशी आ सकती है, जिससे सभी का मन आनंदित रहेगा। अपने भाई-बहन की ओर से आपको भरपूर साथ मिलेगा जो आपके काम में सहायक सिद्ध होगा।
मासिक राशिफल मीन अक्टूबर व्यापार और नौकरी
मासिक राशिफल मीन अक्टूबर के अनुसार यदि आप नौकरी करते हैं तो अक्टूबर में काम का बोझ कम रहेगा, जिससे आप अपना समय अन्य कार्यों में दे पाएंगे। इस माह आप अपना व्यापार या कुछ नया शुरू करने का विचार भी कर सकते हैं। यदि आप व्यापारी हैं तो आपके लिए अक्टूबर महीना शानदार है। घर के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा, जो आपकी उन्नति में सहायक होगा। वहीं मीन राशि के सरकारी अधिकारियों को अक्टूबर में यात्रा करनी पड़ सकती है। मार्ग में कई चुनौतियां आ सकती हैं जिससे आप तनाव में आ सकते हैं। किसी समस्या को अपने ऊपर हावी न होने दें और उसका डटकर सामना करें।
मासिक राशिफल मीन के अनुसार शिक्षा और करियर
अक्टूबर राशिफल मीन के अनुसार यह महीना आपके लिए शुभ है और कम मेहनत में ही सफलता मिलने के संकेत हैं। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे स्टूडेंट्स इस महीने आशावादी रहेंगे और ऐसे क्षेत्र में काम करने को उत्सुकता दिखाएंगे जो उनकी पढ़ाई से हटकर होगा। यदि आप स्कूलिंग कर रहे हैं तो किसी बड़े का मार्गदर्शन मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स कुछ नया करने का विचार कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कुछ पैसों की जरूरत होगी।
मीन राशिफल अक्टूबर प्रेम जीवन 2023
अक्टूबर माह आपके प्रेम जीवन के लिए अनुकूल है। यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो यह बात घर पर बताएं, जिसका आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी से संबंध मधुर बनेगा और किसी बात को लेकर दोनों के आपसी संबंध और मजबूत होंगे। यदि शादी की बात चल रही हैं तो अक्टूबर में वहां से अच्छा संकेत मिलेगा, जिससे बात आगे बढ़ेगी। किसी भी प्रकार की अति से बचें और अपने व्यवहार में संयम रखें।
अक्टूबर राशिफल मीन स्वास्थ्य जीवन
अक्टूबर माह की शुरुआत तो अच्छी रहेगी लेकिन तीसरे सप्ताह में आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या घेर सकती है, जिस कारण बीमार पड़ने की आशंका है। यदि आपको पहले से कोई समस्या है तो अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। यदि पथरी इत्यादि की समस्या रह चुकी हैं तो वह भी अक्टूबर में परेशान कर सकती है।
मीन राशि का लकी नंबर और लकी कलर
अक्टूबर के लिए मीन राशि वालों का शुभ अंक 7 और शुभ रंग केसरी होगा। इसलिए इस महीने अंक 7 और कलर केसरी को प्राथमिकता दें तो यह लाभदायक होगा।
Updated on:
30 Sept 2023 04:32 pm
Published on:
30 Sept 2023 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
