
Aaj Ka Rashifal 16 December 2021
मीन राशि- किसी की सुनी सुनाई बातों पर ध्यान न देवें. स्थिति को समझें फिर निर्णय लेवें. भाइयों से मतभेद होंगे. शारीरिक थकान का अनुभव करेंगे. न्याय पक्ष मज़बूत होगा.
आज आपके दैनिक कामकाज में या उनको करने के तरीकों में थोड़ा बदलाव आ सकता है. कुछ लोग आपकी मेहनत का क्रेडिट खुद लेने की कोशिश करेंगे.
वित्त— आर्थिक मामले में अपनी स्थिति सबके सामने स्पष्ट करने से बचें तो आपके लिए अच्छा रहेगा.
करियर— नौकरी या बिजनेस के कामकाज में मन लगेगा. काम कम होगा और कन्फ्यूजन बढ़ सकता है. आपकी जिम्मेदारियों को लेकर कोई सवाल भी उठा सकता है.
दांपत्य व प्रेम— आज लव पार्टनर से बहस हो सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.
स्वास्थ्य— स्वास्थ्य के मामले में आज सतर्क रहना होगा.
आज का भाग्यांक 1,
आज का शुभ रंग नेवी ब्लू
अनुकूल सलाह— किसी दिव्यांग की यथासंभव मदद करें. शनिदेव के मंदिर जाकर दर्शन करें.
Updated on:
12 Nov 2021 03:19 pm
Published on:
12 Nov 2021 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
