19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनु राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : गृह स्थान से परिवर्तन के योग बन रहे है, जानिए पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

धनु राशि 2019 : जानिए पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Dec 12, 2018

dhanu rashi

धनु राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : गृह स्थान से परिवर्तन के योग बन रहे है, जानिए पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

धनु राशिफल 2019
धनु राशिफल - Sagittarius
नाम के अक्षर- य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे

धनु राशि के जातकों का साल 2019 में किस्मत चमकने वाली हैं । रोजगार, धन की सभी चिंताएं दूर होगी । परिवार का सहयोग भी भरपूर मिलेगा । इस राशि के जातकों की इस साल खुलने वाली हैं किस्मत । शिक्षा के क्षेत्र में इस साल विद्यार्थियों को भरपूर लाभ मिलेगा । जाने और क्या क्या खास लेकर आया हैं साल 2019 आपके भविष्य की नई नींव लेकर ।

पारिवारिक जीवन
1- आगामी 2019 का साल धनु राशि के जातकों लिए कुछ मुश्किले आने की संभावना बन रही है ।
2- अगर अचानक कोई परेशानियां आती है तो उन्‍हें सुलझाने की कोशिश धैर्य पूर्वक करेंगे तो आसानी से दूर हो सकती है ।
3- परिवार के सदस्यों में मतभेद होने की स्थिति भी बन सकती है ।
4- साल 2019 में घर के बड़े व बुजुर्गों का सम्मान करने के साथ हर काम में उनकी सलाह लेंगे तो किसी भी कार्य में रूकावटे नहीं आयेंगी ।
5- परिवार में बच्चों की ओर से कोई बड़ा समाचार मिलने के योग है ।
6- पैत्रक संपत्ति के पुराने विवाद इस साल खत्म हो सकते है ।

आर्थिक स्थिति एवं कारोबार व्यापार
1- धनु राशि के जातकों के लिए साल 2019 काफी परिश्रम करवायेगा, लेकिन परिश्रम के अनुसार फल नहीं मिलने की आशंका भी रहेगी ।
2- नौकरी या कारोबार के कारण धनु राशि के जातक इस साल 2019 में मार्च से मई के बीच वर्तमान गृह स्थान से परिवर्तन के योग भी बन रहे है ।
3- आर्थिक स्थिति कुछ हद तक मजबुत होगी, एवं अचानक लाभ भी हो सकता है ।
4- व्यापारियों के लिये साल 2019 थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है ।
5- आय से अधिक खर्च होने पर मन दुखी भी होगा, इसलिए सोच समझकर ही खर्च करें ।
6- धनु राशि के व्यापार से जुड़े लोग अगर नया प्यापार या बड़े निवेश की योजना बना रहे है तो उनके लिए यह साल 2019 लाभदाय सिद्ध हो सकता हैं ।

वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- प्रेमियों के लिये साल 2019 कुछ ठीक नहीं रहेगा, रिश्तों में तनावपूर्ण स्थिति हो सकते है ।
2- वैवाहिक लोगों के प्रेम-सम्बन्धों में भी थोड़े बहुत वाद-विवाद हो सकते है ।
3- संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलने से घर में धार्मिक आयोजन साल भर होते रहेंगे ।
4- पति-पत्नी दोनों एक दूसरे पर विश्वास करते हुए सहयोग करते रहेंगे तो साल 2019 प्रसन्नता पूर्वक व्यतित हो जायेगा ।
5- विवाह और नए प्रेम-सम्बन्धों को बनाने के लिए साल 2019 के जुलाई एवं अगस्त माह में सावधानी एवं सतर्कता बरते, अन्यथा परेशानी हो सकती हैं ।

शिक्षा
1- धनु राशि के जातक में इस साल शिक्षा से जूड़े ज्यादातर लोगों को अधिक सफलता नहीं मिल पायेगी ।
2- धनु राशि वाले जातक पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण कुछ विद्यार्थी अपने स्कूल, कॉलेज या अन्य शिक्षा प्राप्ति के केन्द्र बदलने के योग बन रहे है ।
3- साल 2019 में धनु राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्रों में ज्यादा उन्नति नहीं मिलने की संभावना है ।
4- धनु राशि के जातक साल 2019 में अगर अपना विषय बदलेंगे तो लाभ हो सकता है ।
5- इस साल शोध करने वाले विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के अनुरूप फल समय पर नहीं मिलने से निराशा का सामना करना पड़ सकता है ।

स्वास्थ्य
1- धनु राशि के जातकों के लिए साल 2019 भारी पड़ने वाला है ।
2- अचानक कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना भी है ।
3- साल के मध्य में कोई समस्या हो सकती है जो लम्बे समय तक परेशान कर सकती है ।
4- धनु राशि वालों के लिए धार्मिक कार्यों के लिए यह साल बहुत अच्छा रहेगा ।
5- अस्वस्थ्य होने पर किसी धार्मिक तीर्थ स्थल की यात्रा पर जाने के योग भी है ।
6- परिवार के छोटे बच्चों की सेहत का ध्यान रखे ।

उपाय एवं सावधानी
1- धनु राशि के जातक पूरे साल दिन में दो बार आदित्‍य ह्रदय स्‍तोत्र और कनकधरा स्‍तोत्र का पाठ अवश्य करें, इसे कुछ परेशानियां दूर भी हो सकेगी ।
2- इस साल हर दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देते रहने से अचानक आने वाली समास्याओं से बचाव होगा ।
2- इस साल बहुत आवश्यक न हो तो कोई भी नया कार्य शुरू करने से बचे ।
3- घटना-दुर्घटना भी होने के योग है, वाहनों का उपयोग सावधानी से करें ।

**************


बड़ी खबरें

View All

राशिफल

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग