27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saptahik Rashifal (1-7 May): मई के पहले सप्ताह मेष, वृषभ समेत चार राशियों के चमकेंगे सितारे, आय बढ़ेगी, बढ़ेंगे अवसर

साल का पांचवां महीना एक मई को मोहिनी एकादशी से शुरू हो रहा है। लेकिन यह हफ्ता अधिकतर राशियों के लिए मिलाजुला है, कोई दिन किसी के लिए अच्छा तो कोई चुनौतीपूर्ण है। मई का पहला हफ्ता आपके लिए कैसा रहेगा, यह जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope)।

4 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Apr 28, 2023

weekly_horoscope.gif

weekly horoscope from 1 may

मेषः साप्ताहिक भविष्यफल कहता है कि अप्रैल का पहला हफ्ता मेष राशि के जातकों के लिए शानदार है, सितारों की ऐसी स्थिति है कि इस हफ्ते मेष राशि के जातकों को कार्यस्थल पर प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। 1 से 7 मई के बीच आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे, आय बढ़ने के भी योग बन रहे हैं। हालांकि एक दो दिन परिवार की चिंता रहेगी। पढ़ाई के अच्छे अवसर मिलेंगे, प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। लव लाइफ में पार्टनर के साथ समय अच्छा रहेगा, दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।


वृषभः साल के पांचवें महीने का पहला हफ्ता वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा है। चंद्र के गोचर से पूरा सप्ताह आपके अनुकूल रहेगा, शनिवार को प्रसन्नता होगी। इस हफ्ते आपकी आय में वृद्धि होगी। व्यापार से जुड़े जातकों के लिए समय ठीक रहेगा, नौकरी भी अनुकूल रहेगी। इस हफ्ते प्रेम प्रस्ताव का सकारात्मक परिणाम आ सकता है, मांगलिक कार्य का योग बन रहा है। इन सात दिनों में वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।


मिथुनः इस राशि के जातक के लिए भी मई का पहला हफ्ता खुशियों भरा रहेगा। हालांकि कार्य में भले गति हो, अनावश्यक परेशानी भी हो सकती है। इस हफ्ते आपकी आय अच्छी रहेगी, संतान से सुख भी मिलेगा। इस दौरान यात्रा सुखद रहेगी, नए संपर्क से लाभ मिलेगा। दो दिन काम की अधिकता रह सकती है। पिता से सहयोग मिलेगा, शनिवार को अलर्ट रहना होगा, दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम में सफलता मिलेगी।


कर्कः मई के पहले हफ्ते कर्क राशि के जातक नकारात्मकता से परेशान रहेंगे, इस हफ्ते आपकी आय में कमी आ सकती है। हालांकि इस हफ्ते आपके दो दिन आपके लिए शानदार रहेंगे, जबकि दो दिन आपको खुश रहने का मौका मिल सकता है। इस हफ्ते किसी उत्सव में शामिल हो सकते हैं। साथ ही धन के लगातार आने के भी आसार हैं। किसी दिन बड़ी सफलता और धन की प्राप्ति हो सकती है। लव पार्टनर से मनमुटाव खत्म होगा, शादी का प्रस्ताव आ सकता है।

ये भी पढ़ेंः May 2023: Numerology Monthly Horoscope: मूलांक 3 के लोग अपने लक्ष्यों पर करें फोकस, आपके लिए सफलता दिलाने वाला समय है


सिंहः इस हफ्ते सिंह राशि के जातकों की योजनाएं सफल होंगी, आपको नए लाभ मिल सकते हैं। हालांकि इस हफ्ते आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं, और सलाह न मिलने पर काम भी बिगड़ सकते हैं। गुरुवार, शुक्रवार को चीजें फिर से नियंत्रण में आने लगेंगी। इस हफ्ते विवाद से दूर रहने में ही भलाई है, हालांकि आय में वृद्धि के आसार हैं। लोगों का सहयोग मिलेगा, शनिवार को व्यस्तता रहेगी। परिवार का साथ मिलेगा।


कन्याः इस सप्ताह कन्या राशि वालों के कार्य व्यवस्थित रहेंगे, उत्साह बना रहेगा। आपकी योजनाएं पूरी होंगी, कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वालों को नए काम मिलेंगे। बुधवार आपके अनुकूल तो गुरुवार-शुक्रवार को संभलकर रहने का दिन होगा। इस दिन अनावश्यक खर्च से बचें। शनिवार से समय फिर अनुकूल होने लगेगा। पारिवारिक जीवन अच्छा बीतेगा।


तुलाः इस हफ्ते संतान से सुख एवं सहयोग मिलेगा। आय की दिक्कत दूर होगी, कामों में बाधा दूर होगी। मंगलवार को मन उदास हो सकता है, काम में अरुचि बढ़ सकती है। लोग दिखावटी सहयोग का आश्वासन दे सकते हैं। गुरुवार से अच्छा समय आएगा, आय बढ़ेगा, सहयोग मिलेगा। फिर शनिवार को हालात बदलेंगे, दूसरों से उम्मीद पूरी नहीं होगी।


वृश्चिकः यह हफ्ता वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मिलाजुला है, मंगलवार तक अनावश्यक तनाव में रहेंगे। आय कम रहेगी, अटका धन मिल जाएगा, सरकारी काम की रुकावट दूर होगी। नए संपर्क बनेंगे, संतान सहयोग देगी। योजनाएं सफल होंगी, गुरुवार और शुक्रवार को नकारात्मकता हावी रह सकती है। पुराने साथी से मुलाकात हो सकती है, लव लाइफ में सफलता मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 29 April: शनिदेव की इन पर होगी कृपा, सिंह राशि के आए अच्छे दिन


धनुः मई के पहले हफ्ते में धनु राशि के जातकों को संतान से सहयोग मिलेगा, आय अच्छी बनी रहेगी। तनाव समाप्त होगा। हालांकि सप्ताह के दूसरे दिन अनावश्यक व्यय हो सकता है, आपके कार्य में बाधा आ सकती है। सबसे बड़ी दिक्कत बुधवार शाम को हो सकती है। इस समय विवाद हो सकता है, कोई करीबी धोखा दे सकता है। कार्य समय पर होंगे, शनिवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। लेकिन लव लाइफ में पार्टनर की उलाहना से दो चार हो सकते हैं।


मकरः मई के पहले हफ्ते में आपके विरोधी कमजोर होंगे, कानूनी मामलों में आप मजबूत होंगे। आय अच्छी बनी रहेगी, योजनाएं सफल होंगी। वरिष्ठों से संपर्क बढ़ेंगे, मंगलवार-बुधवार को आपको कार्यों में सफलता मिलेगी। गुरुवार-शुक्रवार को विवाद हो सकता है। आय में कमी से दिक्कत बढ़ सकती है। शनिवार को संतान से सुख मिलने का योग है।


कुंभः साल के पांचवें महीने के पहले हफ्ते कुंभ राशि के जातकों के लिए आय अच्छी रहेगी। लेकिन काम में अनावश्यक देरी होगी। क्रोध एवं तनाव से भी जूझेंगे। इन स्थितियों से सोमवार शाम से राहत मिलेगी। काम में गति आएगी, धन प्राप्ति होगी। मंगलवार बुधवार को व्यस्त रहेंगे, दूसरों से सहयोग मिलेगा। विवाद निपटेंगे, मित्र भी अनुकूल होंगे। हफ्ते के आखिरी दिन वाहन के कारण विवाद हो सकता है।


मीनः मई महीने का पहला हफ्ता मीन राशि के लिए आर्थिक परेशानी का सबब बन सकता है। आपके जीवन में तमाम अड़चन आ सकती है, इससे काम में देरी होगी। मंगलवार से समय अनुकूल होगा, अचानक लाभ के अवसर बनेंगे। बुधवार को आर्थिक सफलता का योग है, इस दिन आपकी समस्याओं का निदान हो सकता है। शनिवार को शुभ सूचना मिलने का योग बन रहा है, जिससे प्रेम करते हैं, उससे मुलाकात का योग बन रहा है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।