13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ष 2016 में इन राशियों पर होगा शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव

वर्ष 2016 में जिन भी राशियों को शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है अथवा शनि की दशा चल रही है वे इस ग्रह से विशेष रूप से प्रभावित होंगे

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Dec 31, 2015

Shani in Astrology

Shani in Astrology

ज्योतिष के हिसाब से वर्ष 2016 कन्या लग्न में शुरु हो रहा है, टेरेटोलॉजी के अनुसार इस वर्ष शनि का प्रभाव विशेष रूप से दिखाई देगा। ऐसे में जिन भी राशियों को शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है अथवा शनि की दशा चल रही है वे इस ग्रह से विशेष रूप से प्रभावित होंगे।

ऐसे बनता है शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या का योग

ये भी पढ़ेःशनि की दशा, साढ़े साती और ढैय्या से मिलता है सुख-सौभाग्य, यह उपाय करें
ये भी पढ़ेः Part-I: वार्षिक राशिफल 2016 - क्या कहते हैं आपकी राशि के सितारे
ये भी पढ़ेः Part-II: वार्षिक राशिफल 2016 - क्या कहते हैं आपकी राशि के सितारे

जब शनि ग्रह किसी व्यक्ति की जन्मराशि से बारहवें घर में आ जाता है तो साढ़ेसाती शुरू हो जाती है। यह प्रभाव व्यक्ति की कुंडली में तब तक रहता है जब तक शनि बारहवें घर के बाद पहले तथा दूसरे को पार कर तीसरे घर में नहीं आ जाता। चूंकि शनि एक राशि में ढाई वर्ष रहता है, इसलिए तीन राशियों से गुजरने के कारण शनि की यह दशा कुल साढ़े सात वर्ष रहती है जिसके आधार पर ही इसे साढ़ेसाती कहा जाता है।

शनि की ढैय्या

शनि साढ़े साती या शनि की ढैया की गणना चन्द्र राशि पर आधारित है। इसी प्रकार जन्मकुंडली में लग्न की राशि से गिनती करने पर यदि शनि चौथे या आठवें स्थान पर से गुजरे तो वह छोटी पनौती अर्थात ढैय्या कहलाती है। यह ढाई वर्ष की होती है। आइए जानते हैं कि वर्ष 2016 में किन राशियों को साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव झेलना पड़ेगा।

इन राशियों पर रहेगी शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या

भारतीय ज्योतिष के अनुसार शनिदेव नए वर्ष में वृश्चिक राशि में रहेंगे। ऐसे में तुला, वृश्चिक तथा धनु राशि पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी। इनमें से तुला राशि के लिए यह साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है जो वर्ष 2017 में हट जाएगी। इसके साथ ही मेष तथा सिंह राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव रहेगा। साढ़े साती का प्रभाव आपकी कुंडली में शनि की स्थिति और लग्न पर भी निर्भर करता है।

नाम से भी पता लगता है साढ़ेसाती का

यदि आपके पास जन्मकुंडली नहीं है तो आप अपनी नामराशि के आधार पर भी साढ़ेसाती या ढैय्या का अंदाजा लगा सकते हैं। इस वर्ष की सबसे बड़ी बात है कि 25 मार्च 2016 से 13 अगस्त 2016 तक शनि वक्री रहेगा जिससे स्थिति थोड़ी ज्यादा बिगड़ सकती है।