
टैरो राशिफल
मेष राशिः इस राशि के जातक की लवलाइफ इस सप्ताह 19 से 25 मार्च के बीच शानदार रहने वाली है। पति-पत्नी और लवर्स में तालमेल बढ़ेगा और लवलाइफ मजबूत होगी। पेशेवर जीवन में तरक्की के लिए आपको चुनौतियों को स्वीकार करना पड़ेगा। किसी बीमारी से परेशान हैं तो इस सप्ताह राहत मिल सकती है।
वृषः टैरो राशिफल के अनुसार इस सप्ताह आपको पार्टनर पर शक हो सकता है, आपको धोखा खाने का अंदेशा सताएगा। पेशेवर जीवन में नए अवसरों की प्राप्ति होगी, कहीं निवेश किया है तो लाभ होगा। आर्थिक परेशानी का हल मिल सकता है, करियर की शुरुआत कर रहे हैं तो नौकरी में अच्छा पद मिल सकता है।
मिथुनः इस राशि के जातक के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है, प्रेम संबंध गहरा होगा, पार्टनर संग रिश्ता मजबूत होगा। पुराने निवेश में लाभ और आर्थिक स्थिति मजबूत होने के योग हैं। भाग्य का साथ मिलेगा, करियर में नए अवसर मिलेंगे। प्रमोशन हो सकता है, बड़ी बिजनेस डील मिल सकती है।
कर्कः टैरो राशिफल कहता है कि 19 से 25 मार्च के सप्ताह में किसी पुराने मित्र की आपके जीवन में वापसी हो सकती है। इस सप्ताह आपका समय सामाजिक कार्यों में बीतेगा। करियर में नए लाभकारी अवसर मिलेंगे।
सिंहः टैरो कार्ड के मुताबिक आप अपने रिश्ते को लेकर परेशान हैं तो आपको नए लोगों से मुलाकात की जरूरत पड़ेगी। आर्थिक स्थिति भी इस सप्ताह आपकी ठीक नहीं रहेगी। करियर में नए मौके मिलेंगे, तरक्की मिलेगी।
कन्याः टैरो कार्ड भविष्यवाणी के मुताबिक 19 से 25 मार्च के सप्ताह में आपका परिवार संग अच्छा समय बीतेगा, प्रेम संबंध मजबूत होगा और आर्थिक स्थिति भी शानदार रहेगी। धन कमाने के नए मौके मिलेंगे, परिवार को सभी ऐशो आराम मुहैय्या करा सकेंगे। कार्यस्थल पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।
तुलाः टैरो भविष्यवाणी के अनुसार इस सप्ताह प्रेम संबंध में बदलाव आने की संभावना है, रिश्ते को आगे बढ़ाने के प्रयास कर सकते हैं। हालांकि पार्टनर से दिल की बातें साफ कहें, वर्ना परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। करियर में पदोन्नति के साथ आय में वृद्धि होगी। बिजनेस में लाभकारी अवसर मिलेंगे।
वृश्चिकः आपके जीवन में नया शख्स दस्तक दे सकता है, प्रेम जीवन में बदलाव की संभावना है और कई अवसर मिल सकते हैं। पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे, नौकरी में बदलाव हो सकता है और बिजनेस का नया अवसर मिल सकता है। सेहत के लिहाज से यह सप्ताह तनाव बढ़ा सकता है।
ये भी पढ़ेंः
धनुः प्रेम संबंध के लिहाज से यह सप्ताह अच्छा रहेगा, दोनों में अच्छा तालमेल रहेगा। इस सप्ताह आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, विदेश जाने का मौका मिल सकता है और करियर में लाभकारी मौका मिलेगा।
मकरः प्रेम संबंध के लिहाज से 19 से 25 मार्च के बीच का सप्ताह प्रेम संबंध के लिहाज से शानदार है। पार्टनर संग अच्छा समय बिताएंगे, आर्थिक जीवन में सकारात्मक परिणाम आएगा। आर्थिक क्षेत्र से शुभ समाचार मिलेगा, नौकरी में बड़ा पद मिल सकता है लेकिन अहंकार से बचें छवि खराब हो सकती है।
कुंभः इस सप्ताह परिवार की जगह आप काम पर अधिक ध्यान देते नजर आएंगे, इस सप्ताह धीमी गति से लेकिन तरक्की करते नजर आएंगे। किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो राहत मिलेगी।
मीनः इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध स्थिर रहेंगे, ऐसे लोग अपनी लवलाइफ को आगे बढ़ाना चाहते हैं, वे शादी के बंधन में बंध सकते हैं। सिंगल जातकों के जीवन में नया शख्स आ सकता है, धन से जुड़ी समस्याओं से उबरेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, मान सम्मान बढ़ेगा। करियर में नए अवसर मिलेंगे, एक से अधिक बिजनेस या नौकरी संग बिजनेस करते हैं तो विभिन्न स्त्रोत से आय होगी। नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता मिलेगी।
Updated on:
19 Mar 2023 08:00 pm
Published on:
19 Mar 2023 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
