31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृषभ राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : टूटे हुए रिस्ते फिर जुड़ेंगे, जानिए सेहत, परिवार, शिक्षा सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

वृषभ राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : टूटे हुए रिस्ते फिर जुड़ेंगे, जानिए सेहत, परिवार, शिक्षा सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Dec 10, 2018

Taurus rashi

वृषभ राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : टूटे हुए रिस्ते फिर जुड़ेंगे, जानिए सेहत, परिवार, शिक्षा सहित पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी

वृषभ वार्षिक राशिफल 2019

वृषभ राशिफल - Taurus
नाम अक्षर- ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो


वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2019 की शुरुआत बहुत शानदार होने वाली हैं । करियर की चिंता वालों होगी चिंता दूर । इस राशि के जातकों की इस साल खुलने वाली हैं किस्मत । शिक्षा के क्षेत्र में इस साल विद्यार्थियों को भरपूर लाभ मिलेगा । जाने और क्या क्या खास लेकर आया हैं साल 2019 आपके भविष्य की नई नींव लेकर ।

पारिवारिक जीवन
1- साल 2019 में वृषभ राशि के जातकों के परिवार में पूरे साल कुछ न कुछ मांगलिक आयोजन होते रहेंगे ।
2- परिवार में छोटों से मतभेद होने की संभावना भी हैं, लेकिन बड़ों की समझदारी से रिस्ते टूटने से बच सकते है ।
3- एक दूसरे का सहयोग प्रेम पूर्वक बना रहेगा ।
4- परिवार को कोई सदस्य हमेशा के दूर जा सकता है, साथ छोड़ सकता है ।
5- किसी बाहरी व्यक्ति की बांतों में आकर परिवार में बिखराव की स्थिति बन सकती है, सतर्क रहे ।


*****************************

आर्थिक स्थिति एवं व्यापार कारोबार
1- यह वर्ष कुछ लोगों के लिए लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है ।
2- करियर को लेकर साल 2019 में थोड़ी बहुत कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ेगा ।
3- कार्यक्षेत्र में बड़े लोगों से विवाद होने के कारण कार्यस्थल से स्थान परिवर्तन हो सकता है ।
4- इस साल आय में निरन्तरता बनी रहेगी तथा बीच-बीच में आय में वृद्धि भी होगी ।
5- साल 2019 के जनवरी, फरवरी, मार्च एवं अप्रैल में लाभ के अच्छे मौक़े मिलेंगे ।
6- इस साल सालभर जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें ।
7- इस साल वृषभ राशि के जातकों के व्यापारियों को अपने कारोबार में बड़े निवेश से बचे रहेंगे तो नुकसान होने बच जायेंगे ।

वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- साल 2019 विवाहितों के लिए अच्छा हैं ।
2- विवाह योग्य लड़के लड़कियों के विवाह भी होंगे, क्योंकि इस साल विवाह के अच्छे संयोग बन रहे हैं ।
3- लेकिन प्रेमियों के प्रेम-सम्बन्धों में उतार-चढ़ाव साल भर जारी रहेगा, पर रिस्ता नहीं टूटेगा ।
4- पति पत्नी के रिस्तों की दरारें अप्रैल 2019 से के बाद ठीक हो जायेगी ।

शिक्षा
1- विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की दृष्टि से साल 2019 सभी के लिए सामान्य रहने वाला है ।
3- जो लोग उच्च स्तर की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए यह साल अति उत्तम हैं, अच्छी सफलता भी मिलेगी ।
4- जो भारतीय बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए भी 2019 अच्छा रहेगा, लेकिन आलस बना रहेगा ।

स्वास्थ्य
1- इस साल पुरानी बीमारियां ठी हो सकती है ।
2- लेकिन बहुत से लोगों स्वास्थ्य संबंधित कुछ गंभीर समस्या जैसे फ्रैक्चर, घटना-दुर्घटना इत्यादि का सामना करना पड़ सकता है, सावधान जरूर रहे ।
3- घर के छोटे बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखे नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती है ।

उपाय एवं सावधानी
1- वृषभ राशि के जातक हर रोज 108 बार गायत्री मंत्र एवं श्री 1 बार हनुमान चालीसा का पाठ पूरे साल भर करते रहे, परेशानियों में आत्मबल मिलेगा ।
3- प्रतिदिन किसी भी मंदिर में शाम के समय दीपक जलाने का नियम बना लें ।
4- प्रति सोमवार शिवजी की पूजा भी करें ।
5- धन के फिजुल खर्च से बचे, विशेष रूप से अप्रैल, नवंबर और दिसंबर माह में सावधान रहे ।