11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आज सोमवार को इन मुहूर्त में करें कोई भी कार्य, जरूर सफल होंगे

द्वादशी भद्रा संज्ञक तिथि रात्रि १२.२७ तक, तदुपरान्त त्रयोदशी जया संज्ञक तिथि प्रारम्भ हो जाएगी

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Oct 16, 2017

aaj ki kundli

aaj ki kundli

द्वादशी भद्रा संज्ञक तिथि रात्रि १२.२७ तक, तदुपरान्त त्रयोदशी जया संज्ञक तिथि प्रारम्भ हो जाएगी। द्वादशी तिथि में सभी चर-स्थिर कार्य, मांगलिक, विवाहादि और अलंकारादिक कार्य शुभ होते हैं। त्रयोदशी तिथि में जनेऊ को छोडक़र समस्त शुभ व मांगलिक कार्य सिद्ध होते हैं।

नक्षत्र: पूर्वफाल्गुनी ‘उग्र व अधोमुख’ संज्ञक नक्षत्र अंतरात्रि अगले दिन सूर्योदय पूर्व ६.१२ तक, तदुपरान्त उत्तराफाल्गुनी ‘ध्रुव व ऊध्र्वमुख’ संज्ञक नक्षत्र है। यदि तिथ्यादि शुभ व समयादि शुद्ध हो तो पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में सभी साहसिक व तालाब-कुआदि खनन आदि कार्य करने योग्य हैं।

योग: शुक्ल नामक योग सायं ७.२४ तक, तदन्तर ब्रह्म नामक शुभ योग है। दोनों ही नैसर्गिक शुभ योग हैं। विशिष्ट योग: प्रात: ९.२२ से अपराह्न ३.०७ तक महापात है। इस पात में स्नान-दान-पुण्यादि कार्य करने चाहिए। करण: कौलव नामकरण दोपहर १२.४६ तक, तदुपरान्त तैतिल-गरादि करण रहेंगे।

शुभ विक्रम संवत् : 207४
संवत्सर का नाम : साधारण
शाके संवत् : 193९
हिजरी संवत् : 143९, मु.मास: मुहर्रम-२५
अयन : दक्षिणायन
ऋतु : शरद्
मास : कार्तिक।
पक्ष : कृष्ण।

शुभ मुहूर्त: उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यादि के शुभ व शुद्ध मुहूर्त नहीं है।

श्रेष्ठ चौघडि़ए: आज सूर्योदय से प्रात: ७.५६ तक अमृत, प्रात: ९.२१ से पूर्वाह्न १०.४७ तक शुभ तथा दोपहर बाद १.३८ से सूर्यास्त तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर ११.४९ से १२.३५ तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभकार्यारंभ के लिए अत्युत्तम हैं।

व्रतोत्सव: आज गोवत्स द्वादशी व पूजा, रमा एकादशी व्रत निम्बार्कों का तथा विश्व खाद्य दिवस है। चन्द्रमा: चन्द्रमा संपूर्ण दिवारात्रि सिंह राशि में है।

दिशाशूल: सोमवार को पूर्व दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। पर आज सिंह राशि के चन्द्रमा का वास पूर्व दिशा की यात्रा में सम्मुख रहेगा। यात्रा में सम्मुख चन्द्रमा धन लाभ कराने वाला व शुभप्रद माना गया है।

राहुकाल: प्रात: ७.३० से ९.०० बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारंभ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।

आज जन्म लेने वाले बच्चे
आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (मो, टा, टी, टू) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि सिंह है तथा जन्म रजतपाद से हुआ है। सामान्यत: ये जातक चंचल, धनवान, विद्यावान, शत्रुजयी, होशियार, निपुण, आकर्षक, मृदुभाषी, धन, वाहन, वस्त्राभूषण व सन्तानादि के सुखभोक्ता और काव्यप्रेमी होते हैं। इनका भाग्योदय लगभग ३०-३२ वर्ष के लगभग होता है। सिंह राशि वाले जातकों को आज अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा लाभ होगा। अपने कार्य वृद्धि व लाभ के लिए कहीं दूरस्थ जाना पड़ सकता है। अर्थवृद्धि होगी।