
Trot Hroscope 28 Dcember
Trot Hroscope 28 Dcember: टैरो कार्ड रीडर के नीतिका शर्मा के अनुसार चार राशियों कन्या, तुला, वृश्चिक और कुंभ की मन इच्छा पुरी होगी। वहीं अन्य राशियों के लिए शनिवार 28 दिसंबर का दिन कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। आइए जानते है टैरो कार्ड की गणना क्या कहती है?
टैरो कार्ड्स के अनुसार 28 दिसंबर का दिन मेष राशि के जातकों के लिए विचलित करने वाला रहेगा। आपके मन में कुछ न कुछ उधेड़बुन चलेगी। हालांकि आज आज नए निवेश और पुराने संपर्क को पुनर्जीवित करने की योजना के लिए एक अच्छा दिन है।
टैरो कार्ड्स मताबिक वृषभ राशि के जातकों को आज नकारात्मकता को त्याग सकारात्मकता की ओर चलने की जरूरत है। नौकरी में ऐच्छिक पदोन्नति एवं स्थानांतरण के योग हैं। व्यर्थ की भाग-दौड़ से बचें।
टैरो रीडर नीतिका शर्मा के अनुसार मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आध्यात्मिक व पारंपरिक कार्यों में व्यतीत होगा। सामाजिक कार्यक्रम या अन्य स्थान पर सुखद अहसास बनेगा। इसमे समय निकाल कर जरूर सम्मिलित हों।
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि कर्क राशि के जातकों को आज थोड़ा सामाजिक होने की जरूरत है। इसके साथ ही अपने परिवार और व्यावसायिक जीवन मे संतुलन बनाने की कोशिश करें।
सिंह राशि के जातकों को आज अपने काम और परिवार दोनों पर बराबर ध्यान देना होगा। साथ ही कोशिश करें कि अपने कार्य क्षेत्र या दफ्तर में फालतू नहीं बोलें या किसी से उलझने या बुरी लगने वाली बात न कहें। परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें।
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशि के जातक यदि आज किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो अपने स्वभाव में थोड़ी नम्रता रखनी होगी। साथ ही इस राशि के विद्यार्थियों के लिए सफलता के अवसर मिलेंगे।
टैरो नीतिका शर्मा के अनुसार तुला राशि के लोगों को आज व्यापार में अप्रत्याशित समय का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन आपको अपना धैर्य बनाकर रखना होगा। नहीं तो आगे का बाकी काम बिगड़ने की संभावना हो सकती है। हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से बिगड़ते काम बनेगे।
टैरो कार्ड्स के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन करियर में प्रगति के संबंध में दिन मध्यम रहेगा। हालांकि आज आपकी लव लाइफ काफी अच्छी रहेगी। आपको प्रेम संबंधो में उन्नति के आसार है, वाहन ध्यान से चलाये।
टैरो कार्ड्स के अनुसार, धनु राशि के जातकों को आज कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचकर रहने की जरूरत है। आपने पिछले समय में जो महत्वपूर्ण फैसला लिया हैं, उसके परिणाम के लिए आपको कुछ और समय इंतजार करना पड़ेगा।
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मकर राशि के लोगों की आज अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने की संभावना है। आपको सलाह है कि आज विपरीत जेंडर से दूरी बनाकर रखें अन्यथा किसी मुसीबत में पड़ सकते है।
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के लोगों को आज कार्यस्थल पर किसी से उलझने की जरूरत नहीं है। साथ ही किसी से भी आज अनावश्यक बातचीत न करें। हालांकि, आज का दिन घर परिवार के मामले में काफी खुशनुमा रहने वाला है।
टैरो कार्ड के अनुसार मीन राशि के लिए आज का दिन अटपटा रहेगा। गुस्से पर थोड़ा काबू रखने की जरूरत है। अपना धैर्य बनाकर रखें। गुस्सा आपको नुकसान पहुंचा सकता है, साथ ही आज किसी को भी प्रतिउत्तर देते समय सावधानी बरतें, अधिक जोखिम न उठाये।
Updated on:
28 Dec 2024 08:34 am
Published on:
27 Dec 2024 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
