Tuesday Video: 19 सितंबर का राशिफल, मंगलमूर्ति इनका मंगलवार बनाएंगे मंगलमय
mangalwar rashifal 19 september कल 19 सितंबर यानी मंगलवार भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन पूरा देश गणेशजी की स्थापना कर उनकी भक्ति में डूब जाएगा। इसी के साथ अंगारक चतुर्थी यानी गणेश चतुर्थी से दस दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा। इस दिन मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त सुबह 10:44 बजे से दोपहर 01:11 बजे तक है। कई शुभ योगों में रखा जा रहा यह व्रत कई राशियों के जातकों के लिए शुभ है। इस दिन मंगलवार होने से जातकों पर मंगल ग्रह की भी कृपा होगी तो आज का राशिफल में आइये जानते हैं मंगलमूर्ति सुख से किसकी झोली भरने वाले हैं।