राशिफल

Tula Weekly Horoscope 8 To 14 June: तकनीकी उद्योगों में अच्छा लाभ, तुला साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें 7 दिन की भविष्यवाणी

Libra Horoscope: आपकी राशि तुला है और जानना चाहते हैं कि अगले 7 दिन आपके लिए कैसे रहेंगे तो पढ़ें तुला साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 जून 2025 (Tula Weekly Horoscope)

less than 1 minute read
Jun 08, 2025
Tula Weekly Horoscope 8 To 14 June 2025: तुला साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 जून 2025 (Photo Credit: Patrika Design)

Tula Weekly Horoscope: तुला साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 जून 2025 के अनुसार नए सप्ताह में तुला राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सोच समझकर निर्णय लेना होगा। अगले 7 दिन आपके लिए कैसे रहेंगे जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक तुला राशिफल (Libra Horoscope)


तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Weekly Horoscope)


शुभ राशिफल: नए सप्ताह में 8 से 14 जून 2025 के समय की शुरुआत शानदार रहेगी। लेकिन कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर निर्णय लेना होगा। ऑफिस की तकनीकी समस्याओं को दूर करने में सफल होंगे। मीडिया से जुड़े लोगों की आय बढ़ सकती है। मानसिक रूप से शांत रहेंगे। आपके काम की ऑफिस में प्रशंसा होगी।

इस हफ्ते आपको अपनी योजनाओं को गुप्त रखना होगा। अच्छी बात है कि उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं। रहन-सहन में वैभव और ऐश्वर्य झलकेगा। तकनीकी उद्योगों में अच्छा लाभ मिल सकता है। बुधवार और गुरुवार का दिन बहुत अच्छा रहेगा।

ये भी पढ़ेंः

अशुभ राशिफल: इस हफ्ते नजदीकी रिश्तेदारों से संबंध खराब हो सकते हैं। परिवार में कलह हो सकती है। प्रेम संबंधों में दूरियां आ सकती हैं। आज थकावट हो सकती है। अगले 7 दिन चिटफंड कंपनियों में निवेश से बचना होगा। खरीदारी करते समय थोड़ा सावधान रहना होगा।

संपत्ति संबंधी दस्तावेजों को लेकर समस्या होगी। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। रक्तचाप की समस्या भारी पड़ सकती है। बदलते मौसम में लापरवाही न करें। सोमवार और शनिवार को सावधान रहें।

समाधान: पक्षियों को प्रतिदिन सप्तधान्य खिलाएं।


लकी नंबरः 2,7
लकी कलरः सफेद
आराध्यः मां दुर्गा

Updated on:
08 Jun 2025 01:32 pm
Published on:
08 Jun 2025 01:31 pm
Also Read
View All
Aaj Ka Rashifal 11 January: मेष, कर्क, सिंह सहित इन 5 राशियों को आर्थिक लाभ, आज के राशिफल में जानें किन लोगों को हो सकती है परेशानी

Aaj Ka Tarot Rashifal 11 January 2026: टैरो राशिफल 11 जनवरी 2026, ये राशिवाले जल्दबाजी में धन का लेन-देन करने से बचें, इन्हें हो सकती है पैसों में हानि

Weekly Horoscope 11 To 17 January: साप्ताहिक राशिफल: जनवरी के आने वाले सप्ताह में इन राशियों के मिलेगा करियर में लाभ, जानिए तुला राशि से लेकर मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 11 To 17 January: साप्ताहिक राशिफल: आने वाले सप्ताह में वृषभ, मिथुन और कर्क राशि के जीवन में आएगी शांति, जानिए मेष से लेकर कन्या वालों के लिए कैसा रहेगा समय

Budh Gochar 2026: बुध ने किया अपना नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों को रहना होगा संभलकर

अगली खबर