30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vrishchik Rashifal January 2024: वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा जनवरी, करियर और व्यापार लेगा कौन सा रंग

Vrishchik Rashifal January 2024 वृश्चिक राशि वालों के लिए जनवरी 2024 कैसा रहेगा, व्यापार और नौकरी में उन्नति होगी या नई चुनौतियां आएंगी, करियर कैसा रहेगा, आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी, यह सब जानने के लिए पढ़ें मासिक वृश्चिक राशिफल 2024....

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Dec 31, 2023

masik_rashifal.jpg

मासिक राशिफल जनवरी 2024 वृश्चिक

वृश्चिक राशिफल जनवरी 2024 पारिवारिक जीवन
मासिक वृश्चिक राशिफल 2024 के अनुसार जनवरी में वृश्चिक राशिवालों के परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी और किसी बात को लेकर प्रसन्नता रहेगी। आप अपने घर में कुछ बदलाव करने का भी सोच सकते हैं। घर के वास्तु का ध्यान रखें वर्ना बाद में समस्या होगी। घर में कोई सदस्य कुछ समय से नौकरी की तलाश में है तो इस माह उसकी नौकरी लग सकती है। मित्रों के साथ संबंध मजबूत होंगे और किसी मित्र का सहयोग मिलेगा। परिवार के सदस्य भी आपके उस मित्र से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। घर में सब-कुछ ठीक रहेगा और सभी के बीच प्रेम और बढ़ेगा।

वृश्चिक राशिफल जनवरी 2024 व्यापार और नौकरी
वृश्चिक राशिफल जनवरी 2024 के अनुसार पिछले कुछ माह से व्यापार में घाटा हो रहा है या मन-मुताबिक लाभ नहीं मिल पा रहा है तो इस माह वह समस्या दूर हो जाएगी। व्यापारिक लिहाज से यह माह शुभ फल देने वाला रहेगा और आप चारों ओर से लाभ ही लाभ में रहेंगे। पैसों को कहीं निवेश किया हुआ है तो वहां से धन लाभ मिलेगा। वहीं नौकरीपेशा हैं तो जनवरी 2024 में आपको अपनी टीम के सदस्यों से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कुछ बातें होंगी जो उन्हें जल्दी समझ नहीं आएगी जिस कारण बना-बनाया काम बिगड़ सकता है। ऐसे में धैर्य से काम लें और किसी चीज की जल्दबाजी से बचें।

जनवरी 2024 वृश्चिक शिक्षा और करियर
जनवरी 2024 राशिफल वृश्चिक के अनुसार पढ़ाई को लेकर सीरियस रहेंगे और आगे क्या किया जाए इस पर विचार करेंगे। यदि किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो शुरू में कुछ अड़चनें आएंगी लेकिन उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। कॉलेज के छात्र अपने दोस्तों के साथ कुछ नया शुरू कर सकते हैं और इसमें उन्हें शुरूआती सफलता भी मिलेगी। यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं तो इस माह उस ओर ध्यान कम दे पाएंगे और अन्य कामों में ज्यादा ध्यान लगेगा। जनवरी में वैसी तैयारी नहीं हो पाएगी जितना आप हमेशा करते आए हैं।

ये भी पढ़ेंः January Rashifal Tula 2024: नये साल का पहला महीना तुला वालों की लवलाइफ के लिए शुभ, नौकरी-व्यापार में राहत

मासिक राशिफल प्रेम जीवन 2024
मासिक राशिफल वृश्चिक राशि प्रेम जीवन 2024 के अनुसार नये साल 2024 के पहले महीने में वृश्चिक राशि वालों को अपने प्रेम जीवन में संभल कर रहना होगा क्योंकि इस महीने में आपको आपका पार्टनर धोखा दे सकता है। आपके रिश्ते में कोई मित्र ही दरार डालने की कोशिश करेगा, हालांकि इसका आपको पता चल जाएगा। यदि आप सिंगल हैं और किसी जीवनसाथी की तलाश में हैं तो जनवरी में किसी दोस्त के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। इस महीने में आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। जनवरी के तीसरे सप्ताह में अपने जीवनसाथी के लिए कुछ स्पेशल करने की कोशिश करेंगे और इसका अच्छा परिणाम मिलेगा। रिश्ते की बात चल रही है तो कोई बाधा आ सकती है।

मासिक वृश्चिक राशि स्वास्थ्य जीवन
नये साल 2024 के पहले महीने में आपको आंखों से जुड़ी समस्या परेशान करेगी तो वहीं दूसरे सप्ताह में गले से संबंधित बीमारियां दिक्कत कर सकती हैं। इससे बचने के लिए प्राणायाम आदि लाभदायक होंगे। वहीं मानसिक रूप से इस महीने आप एकदम स्वस्थ रहेंगे और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। मन शांत रहेगा और मानसिक शांति का अनुभव होगा। मन में नए विचारों का समावेश होगा और स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे।

वृश्चिक राशि का लकी नंबर और लकी कलर
जनवरी 2024 में वृश्चिक राशि वालों का लकी नंबर 3 और लकी कलर नीला रहेगा। इस नंबर और कलर को जनवरी में प्राथमिकता देने से सबको लाभ होगा..

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

राशिफल

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग