19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wednesday Rashifal: इनको मिल सकती है नौकरी, हाथ से न जाने दें मौका

बुधवार 18 जनवरी का दिन (Wednesday Rashifal) कई राशि के जातकों के लिए शुभ दिन है। Wednesday Horoscope (बुधवार राशिफल) के अनुसार आज कई राशि के जातकों को खुशखबरी मिल सकती है। आपके लिए दिन कैसा रहेगा, यह जानने के लिए पढ़ें, दैनिक राशिफल(Daily Rashifal)।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jan 17, 2023

rashifal_today_new.jpg

आज का राशिफल

तुला: उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास का कहना है कि बुधवार राशिफल कहता है कि तुला राशि के जातक आज के दिन जिस व्यक्ति से मिलना चाहते हैं, आज वह स्वयं मिल सकता है। इससे राजकार्य में बाधा आ सकती है। भाग्य उदय का समय है । इसलिए समय पर अवसरों का लाभ लें, नौकरी मिल सकती है।


वृश्चिकः आज का राशिफल के अनुसार बुधवार 18 जनवरी को आपके राजनैतिक संबंधों में मजबूती आएगी। धन निवेश में लाभ होगा। व्यापार विस्तार में अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन जरूर लें। हालांकि आजीविका के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है। पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे।


धनुः बुधवार राशिफल के अनुसार धनु राशि वालों को साझेदारी से लाभ होगा। नया वाहन क्रय करने का मन है । आज के दिन कार्य स्थल पर प्रशासनिक परेशानी आ सकती है। हालांकि दूध के व्यापार से जुड़े व्यवसायियों के लिए समय बेहतर स्थिति का निर्माण करेगा।


मकरः पं. चंदन श्याम नारायण के अनुसार मकर राशि वालों के मान प्रतिष्ठा में आज के दिन वृद्धि होगी। लालच करने से नुकसान होगा। बुधवार को आपका सहकर्मियों से तालमेल नहीं बैठेगा। इंटरव्यू में सफलता के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा। इसलिए मन अशांत रहेगा।

ये भी पढ़ेंः Wednesday Horoscope: प्रमोशन की फाइल पर हो सकते हैं साइन, इनके लिए शुभ लाभ


कुंभः शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। इससे इस राशि के लोग प्रभावित होंगे। आप के जिद्दी व्यवहार से अधिकारी नाराज हो सकते हैं, जिसका असर काम पर पड़ेगा। आपके कार्य में अवरोध आ सकते हैं। वैवाहिक निर्णय लेने में असमर्थ रहेंगे। दिल की सुनें या दिमाग की, इसी उलझन में घिरे रहेंगे।


मीनः पं. व्यास के अनुसार आप जो बोलते हैं, उस बात से मुकर जाते हैं। नक्षत्र की चाल ऐसी है कि आपको समय पर काम करना सीखने की जरूरत है। कल कभी नहीं आता आज का काम आज ही करें । बुधवार के दिन आर्थिक लाभ हो सकता है। आपके लिए आज ज्यादा धन की लालसा अच्छी बात नहीं होगी, थोड़ा समय धार्मिक क्रियाओ में खर्च करें। इससे लाभ होगा।