
साप्ताहिक राशिफल
Saptahik Rashifal (9-15 January 2023): साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal 9-15 january) संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह कुछ लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा तो कुछ लोगों को अपने कर्म पर ही भरोसा रखना होगा, वहीं कुछ लोगों के लिए ये सप्ताह मिलाजुला और बहुत अच्छा रहने वाला है। ज्योतिषियों से बातचीत के आधार पर हम आपको बता रहे हैं कि मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह।
मेष राशिः Weekly Horoscope Mesh संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को अपने कर्म पर ही भरोसा करना होगा। हालांकि इस सप्ताह मेष राशि के जातक को लीक से हटकर काम करने का मौका मिलेगा। लेकिन आपको आवेश में आकर कोई फैसला करने से बचना होगा। बेरोजगारों को भी सफलता मिल सकती है। कारोबार में भी तरक्की के योग हैं। निवेश में जोखिम से बचें, सेहत में सुधार देखने को मिलेगा।
वृष राशिः Weekly Horoscope Vrish के अनुसार इस राशि के जातक के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। अचानक बड़े खर्च आ सकते हैं, इससे बजट प्रभावित हो सकता है। अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। जमीन, पैतृक संपत्ति आदि के विवाद कोर्ट के बाहर निपटा लें तो अच्छा है। पढ़ाई लिखाई से मन उचट सकता है, इसलिए मेहनत करना ही अच्छा है। सप्ताह के आखिर में व्यवसाय में लाभ हो सकते हैं। प्रेम संबंध में सावधानी जरूरी है।
मिथुन राशिः Weekly Horoscope Mithun के अनुसार मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह कोई फैसला लेने या किसी का जवाब देने से पहले सावधानी बरतनी होगी। घर परिवार की बात हो या कार्यस्थल की यदि किसी बात से असहमति हो तो भी उसे तरीके और आदर से रखें। सप्ताह के आखिर में मुश्किलों से निजात मिलती दिखेगी। जीवनसाथी को नजरअंदाज न (weekly love rashifal)करें।
कर्क राशिः Saptahik Rashifal (9-15 January) बता रहा है कि कर्क राशि वालों को इस सप्ताह योजनाओं पर अमल के लिए अधिक प्रयास की जरूरत पड़ेगी। रोजगार की तलाश करने वालों का इंतजार बढ़ सकता है। स्वजनों से अपेक्षानुरूप सहयोग न मिलने से दुख हो सकता है। नौकरीपेशा लोग सहकर्मियों के साथ तालमेल के साथ चलें। प्रभावी व्यक्ति की मदद काम आएगी। व्यवसाय में लेनदेन में सावधानी बरतें।
सिंह राशिः Weekly Horoscope Singh कहता है कि इस सप्ताह सिंह राशि वालों का गुडलक असर दिखाएगा। करियर हो या कारोबार आप जहां प्रयास करेंगे, वहीं सफलता मिलेगी। विवेक का इस्तेमाल करते हुए हर मुसीबत से उबर जाएंगे। जमीन भवन खरीद बिक्री की योजना इस सप्ताह सफल होगी, लाभकारी भी होगी। मनचाहा ट्रांसफर, कॉन्ट्रैक्ट में लाभ, बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सभी के योग हैं।
कन्या राशिः Weekly Horoscope Kanya बता रहा है कि यह सप्ताह कन्या राशि वालों के लिए बड़ी चिंता से मुक्त होने वाला है। इसमें घर परिवार इष्ट मित्र की मदद मिलेगी। कारोबार आदि में फंसा पैसा वापस मिल सकता है, लेकिन निवेश सोच समझकर करें। करियर और कारोबार के सिलसिले में छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है, प्रेम प्रस्ताव (weekly love rashifal) भी ओके हो सकता है।
Updated on:
07 Jan 2023 04:13 pm
Published on:
07 Jan 2023 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
