
भोपाल. अगला सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा, यह दिमाग में चल रहा है तो आपके लिए हम लाए हैं ज्योतिषियों से बातचीत के आधार पर इस सप्ताह का राशिफल। जानें कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह.
मेषः ज्योतिषियों के मुताबिक यह सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए सफलताएं दिलाने वाला हो सकता है। पूरे सप्ताह भाग्य साथ देगा और संतान संबंधी खुशखबरी मिल सकती है। नौकरी और व्यापार में सफलताएं मिलने का योग बन रहा है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को पूर्व में किए गए निवेश का अब फल मिलेगा। पूंजी बाजार में फंसी राशि प्रयास करने पर इस सप्ताह निकल सकती है। भूमि से जुड़े विवाद सुलझने की संभावना है, पर्यटन का योग भी बन रहा है।
वृषः इस राशि के जातक के लिए भी यह सप्ताह शुभ है। ऐसे व्यक्ति जो विदेश में नौकरी या व्यापार के लिए प्रयास कर रहे हैं, इस सप्ताह उन्हें सफलता मिल सकती है। कार्य क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। रूके हुए कार्य पूरे होने की संभावना है। कामकाज के सिलसिले में यात्रा योग बन रहा है। जोखिम भरे निवेश से बचने की कोशिश करनी चाहिए।
मिथुनः मिथुन राशि के जातकों के लिए कामकाज में व्यस्तता बढ़ेगी। नौकरी पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा, नौकरी में काम का बोझ बढ़ सकता है। ज्योतिषियों के मुताबिक इस राशि के व्यक्ति को इस सप्ताह गुस्से में आकर कोई कदम उठाने से बचना चाहिए। इस सप्ताह धन संबंधी दिक्कत से जूझना पड़ सकता है। किसी बीमारी से परेशानी हो सकती है।
कर्कः इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों में उत्साह रहेगा। ज्योतिषियों के मुताबिक इस राशि के लोगों को मित्रों का सहयोग मिल सकता है। अटके काम पूरे होंगे, साथ ही सेहत में सुधार होगा, हालांकि खानपान पर ध्यान रखना होगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए यह अच्छा समय है। संचित धन में वृद्धि का योग बन रहा है। कारोबार बढ़ाने की योजना पर इस राशि के लोग काम कर सकेंगे।
सिंहः ज्योतिषियों का कहना है कि इस राशि के जातकों के लिए काम को टालना इस सप्ताह नुकसान पहुंचा सकता है। नौकरी पेशा लोगों के लिए ये उतार चढ़ाव वाला समय हो सकता है। दफ्तर में विवाद की आशंका है। अनचाही जगह ट्रांसफर या काम पर भेजे जा सकते हैं। वाहन चलाते समय ध्यान रखने की जरूरत है। गलत जगह हस्ताक्षर न करें, जीवन साथी को लेकर चिंता रह सकती है।
Updated on:
17 Dec 2022 08:54 pm
Published on:
17 Dec 2022 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
