
Weekly Love Rashifal
तुलाः इस सप्ताह तुला राशि के जातकों की लवलाइफ में कोई तीसरा व्यक्ति आ सकता है। जिसके कारण कपल्स के बीच में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। इस सप्ताह आपको जीवन साथी के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिकः 20 से 26 फरवरी का सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों के लिए महत्वपूर्ण है। यदि आपको ऐसी शिकायत रहती है कि आपका लवमेट अपने दिल की बात दबा कर रखता है तो इस सप्ताह आपकी शिकायत दूर हो सकती है। वह आपके प्रति अपने प्यार को लुटा सकता है। विवाहित जातकों के जीवन में नन्हे मेहमान की दस्तक हो सकती है, इससे कपल्स में प्रेम बढ़ जाएगा।
धनुः धनु साप्ताहिक प्रेम राशिफल के अनुसार यह सप्ताह आपकी लवलाइफ के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस सप्ताह आपका प्रेमी किसी बड़े वादे की अपेक्षा रख सकता है, जिसके लिए आप समय की मांग रख सकती हैं। इसको लेकर आपको साफ शब्दों में बात करना होगा, घरेलू काम की अधिकता आपके बीच दूरियां बढ़ा सकता है। छोटी छोटी बातों को लेकर गुस्सा कर सकते हैं। रोमांटिक यात्रा का भी प्लान बना सकते हैं।
मकरः मकर लव लाइफ के अनुसार साप्ताहिक प्रेम राशिफल मकर राशि के जातकों के अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आप दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे। विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह कई खुशियां लेकर आ सकता है। जीवन साथी से मतभेद 20 से 26 फरवरी के हफ्ते में दूर हो सकता है।
कुंभः साप्ताहिक प्रेम राशिफल के अनुसार आप अपनी बातों से प्रियतम को लुभाने में सफल होंगे। सितारों की स्थिति आपके अनुकूल है। जो लोग माता पिता के साथ रहते हैं उन्हें जीवनसाथी के सामने अभिभावकों के प्रति गलत बात कहने से बचना चाहिए। शालीनता से व्यवहार करें।
मीनः Weekly Love Rashifal के अनुसार 20 से 26 फरवरी के इस सप्ताह में आप लवर के साथ कहीं जा सकते हैं। इससे परिवार के लोग आपके विरुद्ध हो सकते हैं। इस सप्ताह आपके माता पिता आपके जीवन साथी को खरी खोटी सुना सकते हैं। इसका प्रभाव आप पर भी पड़ सकता है।
Updated on:
20 Feb 2023 04:13 pm
Published on:
20 Feb 2023 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
