26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weekly Numerology 27 August to 2 September: बर्थ डेट से जानिए कैसे रहेंगे आने वाले सात दिन

साप्ताहिक अंक राशिफल में जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कैसे रहेंगे कल से आने वाले सात दिन...जिसका आकलन किया है प्रसिद्ध अंक ज्योतिषियों ने.. तो यहां जानिए अगस्त के आखिरी हफ्ते का अनुमान

4 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Aug 26, 2023

weekly_horoscope.jpg

साप्ताहिक अंक राशिफल 27 अगस्त से 2 सितंबर 2023

क्या होता है मूलांक
किसी महीने में जिस तारीख को किसी शख्स का जन्म होता है, उस तारीख के सभी अंकों का ईकाई में योग उसका मूलांक या जन्मांक कहलाता है, उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति का जन्म 29 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक = 29= 2+9=11=1+1=2 हुआ। अंक ज्योतिष में इस मूलांक का बड़ा महत्व है, अंक ज्योतिषियों का कहना है कि हर अंक किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है और उसका प्रभाव संबंधित जन्म तिथि के व्यक्ति पर पड़ता है तो आइये आपकी जन्म तिथि से साप्ताहिक अंक राशिफल में जानें आपके लिए कैसे रहेंगे आने वाले सात दिन..


मूलांक 1
साप्ताहिक अंक ज्योतिष के अनुसार 27 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आपके रिश्ते में पनपे विवाद के मुद्दे इस सप्ताह समाप्त हो जाएंगे। वहीं ऐसे लोग जो सिंगल हैं, उनके लिए इस सप्ताह विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं। करियर के लिहाज से आपमें से कुछ लोगों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं, ये अवसर आपको भविष्य में स्थिरता प्रदान करेंगे। हालांकि इस सप्ताह कोई करीबी आपसे चालाकी कर सकता है, इसलिए सतर्क रहें।


मूलांक 2
ऐसे लोग जिनका मूलांक 2 है, उनके लिए 27 अगस्त से 2 सितंबर का सप्ताह धन के मामले में मिलाजुला है। पिछले दिनों की गई आपकी मेहनत इस सप्ताह परिणाम दे सकती है। साप्ताहिक अंक राशिफल के अनुसार इस सप्ताह मूलांक 2 के लोगों को वित्तीय लाभ, काम में सराहना या पदोन्नति मिल सकती है। वहीं रिश्ते में भावनात्मक स्थिरता प्राप्त हो सकती है। अपने रिश्ते को मजबूत और अधिक आनंदमय बनाने के तरीके इस सप्ताह आप खोज सकते हैं।

मूलांक 3
ऐसे लोग जिनका मूलांक 3 है आने वाले सात दिन सकारात्मकता, अच्छी खबर, आशीर्वाद और खुशी से भरे रहेंगे। अंक 3 अंक वाली महिलाओं को अपने प्रियजनों संग अधिक समय बिताने का मौका मिल सकता है। आर्थिक दृष्टि से 27 अगस्त से 2 सितंबर के हफ्ते में आपको कुछ अप्रत्याशित वित्तीय अवसर मिल सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप किसी कलात्मक क्षेत्र से जुड़े हैं, जैसे लेखन, फैशन डिजाइनिंग या फ्रीलांसिंग से जुड़े हैं तो इस सप्ताह कुछ रोमांचक अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं।


मूलांक 4
अंक 4 की साप्ताहिक अंकज्योतिष भविष्यवाणियों के अनुसार आने वाले सात दिन आपका ध्यान लक्ष्यों को पाने में लगेगा। अंकज्योतिष के अनुसार जो लोग पदोन्नति, किसी बड़े प्रोजेक्ट, उच्च पद या टीम के नेतृत्व के लिए प्रयासरत हैं, उनकी मुराद इस सप्ताह पूरी हो सकती है। रिश्तों में साथी को आपके डोमिनेटिंग पर्सनॉलिटी से रूबरू होना पड़ सकता है। हालांकि, यह आपके रिश्ते को मजबूत करने में भी मददगार हो सकता है।

मूलांक 5
ऐसे लोग जिनका मूलांक 5 है, उनके लिए आने वाले सात दिन मुश्किल हो सकते हैं। साप्ताहिक अंक राशिफल के अनुसार आने वाला सप्ताह आप में से कुछ लोगों के लिए चेतावनी का संकेत कर रहा है। सलाह है कि नई चीजों पर आगे बढ़ने से बचें। इस सप्ताह साथी या सहकर्मियों के साथ बहस न करें वर्ना चीजें बिगड़ सकती हैं। अच्छी बात यह है कि लवलाइफ, वित्तीय मसला या स्वास्थ्य संबंधी मुद्दा हो इन पर नियंत्रण रखा जा सकता है। हालांकि इन मुद्दों के खत्म होने या बंद होने से कुछ लोगों को कष्ट हो सकता है। आपको ब्रह्मांड पर भरोसा करने और यह विश्वास करने की जरूरत है कि हर अंत एक सुंदर शुरुआत का मौका होता है।

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 27 August: इन्हें संडे को होगा आर्थिक लाभ, जानिए कौन है लकी

ये भी पढ़ेंः Monthly Horoscope Leo: पांच दिन बाद बदल जाएगी किस्मत, जानिए कैसे रहेंगे आनेवाले तीस दिन

मूलांक 6
ऐसे लोग जिनका मूलांक 6 है, उनके लिए आने वाला सप्ताह बेहद अच्छा है जो प्रयास नहीं करना चाहते हैं उनको भी लाभ होगा। इस सप्ताह भाग्य मूलांक 6 वालों का साथ देगा, उदाहरण के लिए यदि आप विवाह प्रस्ताव की तलाश में हैं लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है तो अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, जल्द ही आपको अच्छी खबर मिल सकती है। इसके अलावा आपका दृष्टिकोण आपके जीवन के हर पहलू में अद्भुत संतुलन स्थापित करेगा, चाहे वह वित्तीय हो, व्यक्तिगत हो या पेशेवर । आप में से कुछ लोगों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिल सकता है।


मूलांक 7
मूलांक 7 के लिए आने वाला सप्ताह प्रेम संबंधों में खराब दौर का संकेत कर रहा है। आपके रिश्ते में 27 अगस्त से 2 सितंबर के बीच भावनात्मक रूप से तनावपूर्ण झगड़े के संकेत हैं। आपको अपने साथी के साथ संबंध तोड़ने के बारे में सोचने पर मजबूर होना पड़ सकता है। अंक ज्योतिष के अनुसार आने वाले सात दिन आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा के कारण अतीत में आपकी कड़ी मेहनत और प्रयासों की सराहना से वंचित कर सकते हैं। उज्ज्वल पक्ष यह है कि यह स्थिति आपको अपने कौशल और प्रतिभा पर काम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है। इसके अलावा आप अपनी सारी ऊर्जा यह साबित करने में लगा देंगे कि आप योग्य हैं।

मूलांक 8

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल कहता है कि ऐसे लोग जिनका मूलांक 8 है, और वे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, वो इस सप्ताह बेहद भाग्यशाली रहेंगे। इस सप्ताह फ्रीलांसर के रूप में काम करने वाले मूलांक 8 के लोगों को उच्च और बेहतर वेतन वाली नौकरी का अवसर मिलने की संभावना है। इसके अलावा यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने रिश्तों में प्रतिबद्धता की तलाश में हैं, तो चिंता न करें। ब्रह्मांड आपके लिए अच्छा कर सकता है। इस सप्ताह आप वाहन जैसी बड़ी खरीदारी कर सकते हैं।

मूलांक 9
साप्ताहिक अंकज्योतिष के अनुसार मूलांक 9 वाल लोगों की इस सप्ताह किसी खास से मुलाकात हो सकती है। रिश्तों पर नजर डालें तो इनका पूर्व साथी जिसके साथ ये संपर्क में नहीं हैं, वह जीवन में वापस आ सकता है। आर्थिक रूप से फंसा धन इस सप्ताह वापस मिल सकता है। इसके अलावा 27 अगस्त से 2 सितंबर के सप्ताह में आपको भावनात्मक रूप से स्थिरता मिल सकती है, जिससे आप बड़े निर्णय आसानी से लेने में समर्थ हो जाएंगे।