21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेलगाम ऑटो चालकों पर हुई कार्रवाई, 51 वाहन जब्त

सभी वाहन चालक-मालिकों से दफ्तर में कागजात बुलाए, दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

2 min read
Google source verification
trafic police

होशंगाबाद. जिला परिवहन विभाग की टीम ने मंगलवार को ऑटो वाहनों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब 51 ऑटो वाहन को जब्त कर विभागीय कार्यालय परिसर में खड़े कराया गया है। संबंधित चालक-मालिकों से गाडिय़ों के सभी दस्तावेज कार्यालय में आकर प्रस्तुत करने को कहा है। दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सभी चालकों को परिवहन और मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायतें दी गई है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि आयुक्त परिवहन के आदेशानुसार एव कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में विभागीय टीम ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया, जिसमें विशेष रूप से तिपहिया एवं ऑटो रिक्शा की जांच-पड़ताल की गई। मालाखेड़ी चक्कर रोड सहित अन्य स्थानों से शाम तक करीब 51 ऑटो वाहनों को जब्त किया है। अनेक स्थानो पर तिपहिया वाहन ऑटो रिक्शा की सघन चेकिंग की है।

Must See: लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षण जारी रहेगा, यात्रियों को नहीं मिली राहत

क्षेत्रीय परिवहन इस कार्रवाई से ऑटो रिक्शा चालकों एवं वाहन मलिकों में अफरापतफरी मचा रहा। अचानक हुई इस कार्रवाई की खबर जैसे ही ऑटो चालकों को लगी तो अनेक वाहन चालकों ने रास्ता ही बदल लिया तो कुछ दूर से ही टीम को देखकर वापस लौट गए। कुछ आटो चालको ने चुपचाप अपने-अपने घरों पर ऑटो ले जाकर खड़े कर दिए।

15 छात्राओं से भरा मिला ऑटो जब्त
चैकिंग के दौरान चक्कर रोड मालाखेडी चौराहे पर एक ऑटो में कॉलेज की 15 छात्राएं बैठीं मिलीं। आरटीओ ने चालक को ओवरलोडिंग पर जमकर फटकार लगाई। सभी कॉलेज की छात्राओं को दो ऑटो में बिठवाकर उनके गंतव्य स्थान ग्राम पांजरा ग्राम भिजवाया और सबंधित ऑटो को जब्त किया गया। जब्त ऑटो को यातायात थाना परिसर सहित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय परिसर होशंगाबाद में खड़े कराया गया। आरटीओ मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि आरटीओ टीम सहित यातायात पुलिस की संयुक्त टीम के सहयोग से लगभग 51 के करीब ऑटो रिक्शा जब्त किए गए हैं, जिनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जांच के बाद विधिवत मोटर यान अधिनियम के तहत कारवाई होगी। ऑटो के उपरांत स्कूल की बसों की भी जांच भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

Must See: स्पेशल ट्रेन हुई नार्मल, जनरल टिकट अब भी शुरू नहीं