31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के घाटों पर मां नर्मदा को अर्पित हुए फूलों से बनेंगी अगरबत्तियां

पत्रिका खबरों का असर: सेठानीघाट को पर्यटन केंद्र बनाने के प्रयास, स्व समूह की महिलाओं को कम लागत में अगरबत्तियां बनाने से प्राप्त होगा अधिक मुनाफा, कलेक्टर ने योजना तैयार कर अमलीजामा पहनाने के दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
शहर के घाटों पर मां नर्मदा को अर्पित हुए फूलों से बनेंगी अगरबत्तियां

शहर के घाटों पर मां नर्मदा को अर्पित हुए फूलों से बनेंगी अगरबत्तियां

होशंगाबाद. नर्मदा के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट सहित सभी घाटों पर मां नर्मदा को अर्पित होने वाले फूलों से उच्च गुणवत्ता की अगरबत्तीया तैयार की जाएगी। जिसकी यूनिट सेठानी घाट पर लगाई जायेगी। इस यूनिट में बेस्ट क्वालिटी की अगरबत्तीया तैयार होंगी। इस संबंध में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिला पंचायत को निर्देश दिए। अगरबत्ती निर्माण का कार्य समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा, जिससे उन्हें कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त हो सके। शहर के सभी घाटों से मां नर्मदा को अर्पित फूलों को एकत्र कर विशेष प्रक्रिया के तहत अगरबत्तियां बनाई जाएगी। कलेक्टर सिंह ने इस संबंध में शीघ्र कार्य योजना तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि पत्रिका की खबरों के असर के बाद सेठानीघाट पर पर्यटन को बढ़ावा देकर इसे सुंदर और आकर्षक बनाए जाने के प्रयास चल रहे हैं। पूरे प्रशासन की टीम ने मिलकर पहले चरण में विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की। सेठानीघाट पर पूजन सामग्री के कचरे को एकत्रित करने डस्टबिन भी रखे गए हैं।

घाटों पर महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनेंगे
जिले के धार्मिक स्थलों ,घाटों व ऐसे स्थानों जहां मेले का आयोजन किया जाता है, वहां अनिवार्य रूप से शौचालय के निर्माण होंगे। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत ऐसे स्थानों पर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी जनपद सीईओ, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को दिए हैं।


बुधनी बनेगा प्रदेश में लकड़ी के खिलौने का कलस्टर
लकड़ी के खिलौने की कारीगरी को लेकर सीएम के विस क्षेत्र बुधनी ने देश-प्रदेश में अपनी नई पहचान बनाई है, लोकल फार वोकल के तहत अब इन कलात्मक सुंदर खिलौने को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय पहचान, बुधनी को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खिलौनों का कलस्टर बनाने की घोषणा की है, बुधनी में इन खिलौनों की 14 नवंबर तक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, हाइवे से जुड़े होने के कारण इस क्षेत्र से देशभर के लोग बच्चों के खिलौने खरीदकर ले जाते हैं, कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने और वोकल फॉर लोकल के तहत खिलौनों की बिक्री के लिए बढ़ावा दिया जाएगा।