
होशंगाबाद। अक्षय तृतीया आज बुधवार से प्रारंभ हो गया है। जगह जगह सामूहिक विवाह सम्मेलनों की शुरूआत भी हो चुकी है। सभी जगह नवदंपत्तिया परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है। आज अक्षय तृतीया पर अप्रैल में सात शुभ मुहुर्तो में ५०० से अधिक शादियां होगीं। इसी के साथ मंगलवार को ४३ के पारे के साथ भी लोगो ने शादीयों की तैयारियां की जिसमें मंगलवार को करीब ३० करोड़ का कारोबार हुआ। १८ अप्रैल आज का दिन आखातीज शादीयों और शुभ कार्यो के लिए श्रेष्ठ है। अक्षय तृतीया दो शुभ योगों में मनाई जा रही है।
यह है सबसे शुभ मुुहुर्त
अप्रैल- 18, 19, 20, 26, 27, 28, 29
मई- 11, 12 16, मई से 13 जून तक शादियां नहीं।
जून- 19, 20, 21, 22, 23, 25, 29
जुलाई- 5, 6 और 10 23 जुलाई से 19 नवंबर तक चातुर्मास प्रारंभ होगा। चार माह में विवाह नहीं होंगे। दिसंबर- 1,2,3,१3
यह हुई खरीदी
सराफा- हार, कंगन का ट्रेंड
24 कैरेट के गोल्ड का भाव 31 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। 1500 से 2000 का उछाल आया है। ज्वेलरी शोरूम के संचालक निपुण गोठी ने बताया हार, कंगन, चूडिय़ां ज्यादा बिकी।
इलेक्ट्रॅानिक्स- फ्रिज, टीवी
फ्रिज-टीवी 10 से 15 हजार की रेंज में हैं। 300 से ज्यादा फ्रिज व टीवी बिके। एक दुकान से रोज 8 कूलर बिक रहे हैं। कुछ आइट्म्स पर डिस्काउंट भी है।
टेंट एंड केटर्स 40
अनुमानित कारोबार
4.5करोड़ रुपए
अनुमानित कारोबार
12करोड़ रुपए
अनुमानित कारोबार
1.25करोड़
ऑटो मोबाइल्स- बाइक-कार की ब्रिकी
बाइक पर मोबाइल और केश डिस्काउंट दिया जा रहा है। 1.70 लाख रुपए तक की बाइक्स मार्केट में हैं। अप्रैल के में 2 हजार बाइक बिकने का अनुमान है। इस बार कार भी अच्छी बिक रही हैं।
परिधान- वेडिंग साडिय़ां
किड्स ड्रेसेस 300 रुपए से 2500 रुपए तक उपलब्ध हैं। गल्र्स परिधान महंगे हैं। इनकी कीमत 700 से 4000 रुपए तक है। वेडिंग साडिय़ां 1200 से 10,000 रुपए तक की हैं।
ज्वेलरी के बाद सबसे बड़ा बजट टेंट व केटर्स का है। सहभोज में 1000 मेहमानों पर 2 लाख रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक खर्च आ रहा है। केटर्स तीन केटेगरी में खाने के मेन्यू पैकेज दे रहे हैं। सबसे कम प्रति प्लेट 150 से 175 रु., मध्यम 250 से 350 रु. और हाई रेट 500 से 600 रुपए है। स्थानीय हलवाइयों के अलावा बाहर के केटर्स भी बुक हो चुके हैं। किराना बाजार में आटा, तेल, घी, शक्कर, बासमती राइस का अच्छा उठाव है।
अनुमानित कारोबार
8.50करोड़
अनुमानित कारोबार
1.25करोड़
वुड-स्टील- सोफा, अलमारी
पलंग, सोफा सेट, अलमारी और ड्रेसिंग टेबल ज्यादा बिक रहे हैं। सेट 45 हजार रुपए तक है। पलंग 6 हजार से, सोफा सेट 15 हजार से, अलमारी 7 से 15 हजार, ड्रेसिंग टेबल 2500 से 5500 तक के रेट में उपलब्ध हैं।
पैकेज- मैरिज गार्डन
करीब 150 शादियों के लिए रिसोर्ट, मैरिज गार्डन और सामाजिक भवनों से हो रही हैं। रिसोर्ट संचालक अशोक अग्रवाल ने बताया 75 हजार रुपए से 10 रूम के साथ 90 हजार रुपए का पैकेज है।
अनुमानित कारोबार्र
1.50करोड़
अनुमानित कारोबार
1.50करोड़
Published on:
18 Apr 2018 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
