
Anganwadi Recruitment 2017 Notification on mpwcdmisgovin
होशंगाबाद।सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहीं महिलाओं और युवतियों के लिए खुशखबर है। मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी केंद्र में इसके लिए विभिन्य पदों के लिए भर्ती निकली हैं। जिसमें 2140 आंगनवाड़ी सहायक, वर्कर के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती 14 नवंबर से शुरू हो गई है। इसके लिए संबंधित अभ्यर्थी 30 नवंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।
इनके लिए मांगे आवेदन
आंगनवाड़ी में 2140 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 854 और आंगनवाड़ी सहायक के लिए 1286 रिक्तियां हैं।
इस संबंद में आयु सीमा, योग्यता, अप्लिकेशन फॉर्म फीस संबंधी अन्य जानकारी के लिए आप विभाग की वेबसाइट (mpwcdmisgovin) पर देख सकते हैं।
पहले लिखित फिर साक्षात्कार
आईसीएएस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में एक परीक्षा होगी जिसमें साक्षात्कार का पालन किया जाएगा। उम्मीदवार जो प्रक्रिया से गुजरते हैं उन्हें भर्ती के लिए चुना जाएगा।
यह रहेगी प्रक्रिया
— वेबसाइट पर जाएं -mpwcdmisgovin
— नवीन प्रकाशन टैब पर क्लिक करें।
— आईसीएएस भर्ती अधिसूचना खोजें
— अधिसूचना पढ़कर अपनी योग्यात जांच लें।
— आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर फिल करने के बाद फीस भरकर सब्मिट कर दें।
आवश्यक तिथि
१४ नवंबर २०१७ आवेदन शुरु होने की तारीख
३० नवंबर २०१७ आवेदन की आंतिम तारीख
जरूरी बेवसाइट
द्धह्लह्लश्च://द्वश्च2ष्स्रद्वद्बह्य.द्दश1.द्बठ्ठ/
222.द्वश्चद्बठ्ठद्घश.शह्म्द्द
इनका रखें ध्यान
आंगनवाडी भर्ती 2017 आवश्यक पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास 10 वीं / 12 वीं / स्नातक / डिप्लोमा पास प्रमाणपत्र या मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान या विश्वविद्यालय से डिग्री आवेदन पत्र आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा :
आवेदक न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और ऊपरी आयु सीमा सभी पदों के लिए अलग। आप आधिकारिक सूचना को देखें सभी आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के आयु में प्रत्येक नियम के लिए उम्र।
आवेदिका संबंधित ग्राम, नगरीय क्षेत्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- चयनित होने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को न तो स्वयं सरकारी कर्मचारी/अधिकारी अथवा पंचायती राज संस्थाओं/नगरीय निकायों अथवा मनोनीत सदस्य होना चाहिए, न ही चयन प्रक्रिया से प्रत्यक्ष संबंध रखने वालों की सगे-संबंधी (माता-पिता, भाई-बहिन, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री, पुत्र-वधु) होने चाहिए।
ऐसे जारी होगी चयन सूची
शहरी व समान्य के लिएसूची के लिए १०० अंक इस प्रकार रहेंगे
- अनु. जाति/अनु. जनजाति की महिला के लिए ५ अंक
- गरीब रेखा के नीचे रहने वाले परिवार की महिला के लिए १० अंक
- विधवा/परित्यागता/तलाक शुदा/३० साल से अधिक में अविवाहित होने पर १० अंक
- आंगनवाड़ी की सहायिका/मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता/शिकायत पर न हटाया गया हो १० अंक
- हायर सेंकेडरी में ४० प्रतिशत तक २० अंक और ४० से अधिक पर २ प्रतिशत पर १ अंक
- स्नातक पर १०
- स्नातकोत्तर पर ५ अंक
Published on:
29 Nov 2017 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
