29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकट की जद्दोजहद, भाजपा ने रिसोर्ट में किया मंथन, कांग्रेस में नई गाइडलाइन से मंसूबे टूट रहे

bjp भाजपा में रिसोर्ट में मंथन हुआ है। पार्टी कार्यालय में बढ़ती भीड़ और खींचतान के चलते नेताओं ने इटारसी रोड किनारे प्लेटिनम रिसोर्ट में पार्षदों की टिकट पर नामों को लेकर पैनल तैयार किए हैं।

3 min read
Google source verification
टिकट की जद्दोजहद, भाजपा ने रिसोर्ट में किया मंथन, कांग्रेस में नई गाइडलाइन से मंसूबे टूट रहे

टिकट की जद्दोजहद, भाजपा ने रिसोर्ट में किया मंथन, कांग्रेस में नई गाइडलाइन से मंसूबे टूट रहे

नर्मदापुरम. narmdapuram नगरपालिका परिषद के चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा में पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए बैठकें और रायशुमारी जारी है, लेकिन कांग्रेस में नई गाइडलाइन जो जिसे वार्ड का है उसे ही टिकिट दिए के पैंच ने कई अध्यक्ष दावेदारों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पार्टी स्तर पर नाम तय करने एवं पैनल बनाने में पदाधिकारियों को पसीना छूट रहा। इधर, भाजपा में रिसोर्ट में मंथन हुआ है। पार्टी कार्यालय में बढ़ती भीड़ और खींचतान के चलते नेताओं ने इटारसी रोड किनारे प्लेटिनम रिसोर्ट में पार्षदों की टिकट पर नामों को लेकर पैनल तैयार किए हैं। पार्टी के झंडे लेकर कार्यकर्ता घरों में भी पहुंच रहे। एक वार्ड में टिकिट फाइनल नहीं होने से पहले ही खुद को प्रत्याशी बता रहे कार्यकर्ता वोट नहीं देने पर दुकान बंद करा देने जैसे बातें भी कह रहे। इसका हाल ही सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों ही पार्टियों को दावेदारों की संख्या ज्यादा होने से वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के चयन में भारी मशक्कतें करनी पड़ रही है। कुछ वार्ड में जहां से महिला सामान्य सीट है, वहां पिछड़ावर्ग के दावेदारों की टिकिट मांगने जोरआजमाइश से आरक्षित वर्ग के दावेदार भी परेशान हैं। इस बार अंतरकलह और टिकिट नहीं मिलने से इस बार मैदान में निर्दलीयों की संख्या बढऩे की संभावनाएं ज्यादा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो अगले दो-तीन दिन में अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी।

कांग्रेस: नई फरमान से दावेदार परेशान
कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की हाल ही जारी नई गाइडलाइन ने पार्षद बनकर अध्यक्ष के ताज तक पहुंचने वाले दावेदारों के तेवर ठंडे कर दिए हैं। निर्देश दिए गए हैं जो जिस वार्ड का निवासी है उसे उसी वार्ड से दावेदारी व टिकिट के लिए चयन किया जाएगा। किसी भी वार्ड में कोई भी बाहरी प्रत्याशी को पार्टी समर्थन नहीं करेगी। नर्मदापुरम शहर के 33 वार्डों में दावेदारों की संख्या ज्यादा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने बताया कि प्रत्याशियों के चयन के लिए होमवर्क चल रहा है। हर वार्ड स्तर पर रायशुमारी जारी है। कोशिश की जा रही है कि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव न लड़े। जिसे भी पार्टी प्रत्याशी बनाए उसके समर्थन व उसे जिताने के लिए कार्य करे। एफिडेविट भी लिए जा रहे हैं, ताकि चुनाव जीतने के बाद दूसरी पार्टी को समर्थन न करें। फौजदार ने बताया कि पर्यवेक्षक एवं जिला कांग्रेस कमेटी की सर्वे रिपोर्ट पीसीसी भेजी जा रही है। प्रत्याशियों की घोषणा वहीं से होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 जून है, इसलिए संभवत: 18-19 जून तक सूची जारी हो जाएगी।

भाजपा: कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन
पार्टी में संगठन स्तर पर जिले के नगरीय निकायों सहित नर्मदापुरम शहर के सभी 33 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों की टिकटें फाइनल करने के लिए बैठकें चल रही है। पार्टी में दावेदारों की संख्या हर वार्ड में ज्यादा है। भाजपा मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि जिला कोर कमेटी की बैठक हो चुकी है। प्रत्याशियों के नामों के चयन को लेकर मंथन चल रहा है। सर्वसम्मति से पार्षद पदों को लेकर संगठन स्तर पर काम चल रहा है। जिन वार्डों में दावेदारों की संख्या अधिक है और परिस्थिति विपरीत होगी, वहां पर अलग से सर्वे और फीडबैक लिया जाएगा। अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जल्द ही पार्टी स्तर से जारी होगी। संगठन स्तर पर शहर एवं वार्ड स्तर पर संपर्क कार्यक्रम चल रहे हैं।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने बुजुर्गों का सम्मान किया
नर्मदापुरम.भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने बुजुर्गों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया। मोर्चा जिला अध्यक्ष जान मोहम्मद मंसूरी, जिला महामंत्री मजीद खान, जिला निगरानी समिति सदस्य ुसैन खान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी डॉक्टर सलीम खान मंसूरी, उपाध्यक्ष मसूद खान एडवोकेट, इरफान खान, मिर्जा युसूफ बैग, शकील खान, एहसान खान आदि मौजूद रहे।