25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में लगा ये टॉवर बताएगा कितनी कार्बन डाय ऑक्साइड सोख रहे जंगल

वन परिक्षेत्र खटपुरा बीट में लगाया गया कार्बन फ्लक्स टॉवर, 10 वर्ग किमी. वन और उसके आसपास के इलाके का दर्ज होगा रिकॉर्ड...

2 min read
Google source verification
tower.png

होशंगाबाद. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और बैतूल के बाद पेड़ों द्वारा कार्बन अवशोषण का रिकॉर्ड दर्ज करने बुधनी में कार्बन फ्लक्स टॉवर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि यह मध्यप्रदेश में लगने वाला तीसरा कार्बन फ्लक्स टॉवर है। जिसकी लागत करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए है। टॉवर बुधनी के वन परिक्षेत्र खटपुरा बीट में लगाया गया है। टॉवर से मिलने वाले डेटाबेस को रिकार्ड करने के लिए फिलहाल सिस्टम नहीं लगाया गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से काम रुक गया है।

ये भी पढ़ें- दोस्त ने गोली मारकर लिया थप्पड़ का बदला

10 वर्ग किमी. वन और उसके आसपास के इलाके का दर्ज होगा रिकॉर्ड

भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देहरादून के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद टॉवर का बचा हुआ काम पूरा किया जाएगा। जिससे लगभग 10 वर्ग किमी वन और उसके आसपास के इलाके में पेड़ों द्वारा प्रतिदिन कार्बन डायऑक्साइड अवशोषण के रिकार्ड को दर्ज किया जा सकेगा। टॉवर से कार्बन अवशोषण रिकार्ड की मॉनीटरिंग भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देहरादून करेगा। ज्ञात हो कि कार्बन अवशोषण के लिए होशंगाबाद, सीहोर और बैतूल जिले के वनकर्मियों को पूर्व में प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम : विधायक को ब्लैकमेल कर रही महिला

यह है कार्बन फ्लक्स टॉवर
मोबाइल टॉवर की तरह दिखने वाला यह कार्बन फ्लक्स टॉवर पेड़ों द्वारा कितना कार्बन डायऑक्सइड अवशोषण कर ऑक्सीजन में बदला जा रहा है का रिकार्ड दर्ज करता है। इस रिकॉर्ड के जरिए वनों व पेड़ पौधों का संरक्षण करने के साथ ही उनमें बढ़ोतरी करने जैसे कार्य किए जाएंगे। ताकि कार्बन डायऑक्साइड और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देहरादून के डा. एनपीएस नैन ने बताया कि टॉवर लगाया जा चुका है। कोरोना संक्रमण की वजह से पूरा सिस्टम अभी नहीं लगा है।

ये भी पढ़ें- खुशियों को लगी 'ब्लैक फंगस', शादी से 4 दिन पहले ही युवक की मौत

दो साल पहले हुआ था सर्वे
भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देहरादून की एक टीम ने वर्ष 2018-19 में सर्वे किया था। यह सर्वे दो साल तक चला था। सर्वे के दल प्रभारी डा. मोहम्मद साहिद ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बुधनी सर्किल में 59.82, भौंरा 57.59, बानापुरा, सुखतवा और इटारसी सर्किल में 62 टन प्रति हैक्टेयर कार्बन अवशोषण का काम वन कर रहे हैं।

देखें वीडियो- शहीद पिता को 6 साल की बेटी ने मूखाग्नि देकर दी अंतिम विदाई