28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार थाने के सामने लगाया ऐसा बैनर, पुलिस ने किया ऐसा काम

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कार्रवाई की निंदा की

2 min read
Google source verification
Criminal record banner placed in front of the police station

पहली बार थाने के सामने लगाया ऐसा बैनर, पुलिस ने किया ऐसा काम

इटारसी/होशंगाबाद। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा और जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश बामने के बीच हुए विवाद से जिले की सियासत गरमा गई है। विधानसभा अध्यक्ष के बंगले में घुसकर दुव्र्यवहार करने के आरोप में बामने और उनका बेटा शरद जेल में है। इधर भाजपाईयों ने मंगलवार को उनके पूरे परिवार के आपराधिक रिकार्ड का बैनर इटारसी थाने के सामने ही टांग दिया। जिसे पुलिस ने निकलवाया। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला, उनसे बामने का अवैध एवं गैरकानूनी कामों की शिकायत कर जिलाबदर करने की मांग की। गुटबाजी में बटी जिला कांग्रेस दूसरे दिन खामोश रही। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने ट्वीट कर कार्रवाई की निंदा की और इटारसी नगर के कांग्रेसियों ने बुधवार को धरना देने का ऐलान भर किया।

हाईकोर्ट के हमदस्त नोटिस तामील और उसकी आड़ में हुए कथित विवाद को लेकर सियासत शुरू हो गई है। भाजपा ने एसपी अरविंद सक्सेना को बामने और उनके परिवार पर 85 आपराधिक प्रकरण दर्ज होने की जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि बामने परिवार अवैध शराब बेंचने से लेकर जमीनों पर कब्जे करने का काम करता है। उनके कब्जों की सूची सौंपकर हटाए जाने की मांग की।

एक बेटा फरार, जमानत पर सुनवाई 3 को

इस मामले में बामने का एक बेटा दुर्गेश फरार है। टीआई विक्रम रजक ने बताया कि दुर्गेश की तलाश में मंगलवार को कई जगह दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिला। अपर सत्र न्यायाधीश दीपक बंसल की अदालत में जेल में बंद बाप-बेटे की जमानत अर्जी लगी है। जिस पर ३ अगस्त को सुनवाई होगी।

बंगले की बढ़ाई सुरक्षा
विवाद के बाद विधानसभा अध्यक्ष के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सोमवार रात में एसपी अरविंद सक्सेना उनके बंगले पर पहुंचे थे। मंगलवार सुबह ९.१५ बजे एएसपी राकेश खाखा पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जेल में अलग-अलग बैरिक में हैं पिता-पुत्र

केंद्रीय जेल होशंगाबाद में पिता-पुत्र को अलग-अलग बैरिक में रखा गया है। मंगलवार को उनसे मुलाकात के लिए भी कोई नहीं पहुंचा। न कोई कांग्रेस नेता गया और न ही परिवार का सदस्य।

जयस्तंभ पर कांग्रेस का धरना आज
कांग्रेस बुधवार दोपहर 12 बजे से जयस्तंभ पर धरना देकर पुलिस कार्रवाई का विरोध करेगी। नगर अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि जिले में भाजपा की दमनकारी नीतियों, पुलिस व प्रशासन की राजनैतिक दबाव में एकतरफा कार्रवाई के विरोध में यह धरना व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि राजनीतिक दुर्भावना से पुलिस व प्रशासन ने सत्ता के दबाव में कार्रवाई की है, जो अत्यंत निंदनीय है। जागरूक जनता सब जानती है।