
If you have problems related to electricity, then complain here
बनखेड़ी। बिजली विभाग के अधिकारी आपस में भी भिड़ रहे। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के दौर में दो अधिकारियों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। एक अधिकारी ने दूसरे पर क्षेत्र विशेष पर अधिक मेहरबानी दिखाने व एक क्षेत्र को उपेक्षित रखने का आरोप लगाया है। दो अधिकारियों के बीच मतभेद सामने आने व लोगों की परेशानियों को देखते हुए विधायक ने मामले में हस्तक्षेप कर जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने का आश्वासन दिया है।
दरअसल, मामला होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले के पिपरिया (pipariya) व बनखेड़ी (Bankhedi) क्षेत्र के बीच बिजली वितरण (electricity distribution) व ट्रांसफार्मर (transformer) आदि लगवाने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर है। बनखेड़ी के लोगों का आरोप है कि उनके क्षेत्र में बिजली वितरण अनियमित है, साथ ही यहां ट्रांसफार्मर बदलने या किसी प्रकार की गड़बड़ी को दुरुस्त करने में बेहद लापरवाही बरती जाती है। जबकि पिपरिया क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाती है।
यह आरोप उस वक्त और पुष्ट हो गया जब दो अधिकारियों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए। रहटवाडा के हेमंत रघुवंशी ने एक दिन बिजली की समस्या को लेकर एई राहुल कुमार को मोबाइल से काॅल किया। काॅल के दौरान एई राहुल कुमार ने अपने मन की बात कहते हुए डीई पर कई आरोप लगा दिए। बातचीत में उन्होंने स्वीकार किया है कि डीई ट्रांसफार्मर वितरण में बनखेड़ी क्षेत्र की उपेक्षा करते हैं। वह पिपरिया ग्रामीण इलाके में ट्रांसफार्मर वितरण को अधिक महत्व देते हैं। मोबाइल पर बातचीत में यह भी बताया गया है कि एई राहुल कुमार के साथ डीई ने अभद्रता भी की है जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने का वह मन बनाए हैं।
हालांकि, एई राहुल कुमार से जब इस मसले पर बातचीत की गई तो उन्होंने रघुवंशी से मोबाइल पर बात करने की बात स्वीकारी लेकिन यह भी कहा कि उनको पता नहीं था कि उनकी बात रिकार्ड की जा रही है। जबकि डीई के फोन नहीं रिसीव करने की वजह से उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।
उधर, दो अधिकारियों के बीच मतभेद सामने आने व बिजली वितरण में क्षेत्र विशेष को महत्व देने की बात सामने आने के बाद बनखेड़ी क्षेत्र के किसानों का कहना है कि पंद्रह दिन से अधिक समय से बिजली नहीं आने, ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से उन लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि ट्रांसफार्मर नहीं मिलने के कारण फसल सूखने की कगार पर है। किसान हेमंत रघुवंशी ने बताया कि बिजली नही मिलने से मवेशियों को भी पानी नही मिल पाएगा।
लोगों की बढ़ती समस्या को देखते हुए मामले में क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने हस्तक्षेप किया है। विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने बताया कि वह अधिकारियों से बात करेंगे सामान बिजली वितरण कराएंगे।
by: Shakeel Niyazi
Published on:
23 Apr 2020 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
