
Railway News : Unauthorized Chain Pulling is offence
होशंगाबाद। जबलपुर रूट के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी है। यह दोनों सिंगल फेरे वाली रहेंगी। जो दीपावली के बाद यात्रियों का दबाव कम करने के लिए चलाई जा रही हैं। दोनों ट्रेनें इटारसी से चलाई जाएंगी।
पहली ट्रेन : 07639/07640 सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद
सिकंदराबाद से पटना के बीच और पटना से सिकंदराबाद के बीच जनसाधारण नाम से सिंगल फेरे की ट्रेन चलेगी। 07639 सिकंदराबाद-पटना ट्रेन 9 नवंबर को चलेगी। वहीं वापसी में पटना-सिकंदराबाद जनसाधारण ट्रेन १५ नवंबर को चलेगी। इनमें कुल 20 कोच रहेंगे।
दूसरी ट्रेन : 02791 /02792 सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद
रेलवे के अनुसार 02791 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर को सिकंदराबाद से चलेगी। यह ट्रेन इटारसी जंक्शन सुबह ९.१५ बजे आएगी। वहीं ०२७९२ पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन १६ नवंबर को पटना से चलेगी। यह ट्रेन सुबह ८.१५ बजे इटारसी जंक्शन पर पहुंचेगी।
&रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दीपावली के बाद सिंगल फेरे में दो ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।
आईए सिद्दकी, जनसंपर्क अधिकारी भोपाल मंडल
Published on:
06 Nov 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
