30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा इंजीनियर ने दिखाया कमाल, पावर कट होने पर भी पटरियों पर दौड़ेगा इंजन

डब्ल्यूएएम 4 इलेक्ट्रिक लोको को डबल मोड में परिवर्तित किया

less than 1 minute read
Google source verification
युवा इंजीनियर ने दिखाया कमाल, पावर कट होने पर भी पटरियों पर दौड़ेगा इंजन

युवा इंजीनियर ने दिखाया कमाल, पावर कट होने पर भी पटरियों पर दौड़ेगा इंजन

इटारसी/ एसी लोको शेड में पदस्थ सीनियर डीई व युवा इंजीनियर वांछित खरे के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम ने ऐसा काम कर दिखाया है। जिसका उपयोग शेड में सालों तक किया जाएगा। शेड के कर्मचारियों ने डब्ल्यूएएम 4 इलेक्ट्रिक लोको को संशोधित कर उसे डबल मोड में परिवर्तित कर दिया है।

यह है इस इंजन की खासियत
इंजन में डबल मोड होने पर यदि कभी इंजन में पावर कट हो जाए या पावर सप्लाई न हो तो वह बैटरी से चलने लगेगा। शेड में किया गया यह प्रयोग मेक इन इंडिया थीम पर आधारित है। शेड प्रबंधन ने इस डबल मोड इंजन को विश्वास नाम दिया है।

आरटीआइएस से लैस हुए लोकोमोटिव
विश्वास के अलावा एसी शेड ने सभी पैसेंजर लोकोमोटिव में आरटीआईएस सिस्टम लगाया है। रियल टाइम इनफॉरमेंशन सिस्टम(आरटीआईएस) की सहायता से लोकोमोटिव की लाइव लोकेशन के साथ ही ट्रेन की लाइव लोकेशन भी रेलवे को मिल जाती है। साथ ही शेड का कौन सा लोकोमोटिव कहां पर है इसकी जानकारी भी जीपीएस के माध्यम से यह सिस्टम उपलब्ध करा देता है। शेड के 90 लोकोमोटिव में यह सिस्टम लगाया गया है।