
युवा इंजीनियर ने दिखाया कमाल, पावर कट होने पर भी पटरियों पर दौड़ेगा इंजन
इटारसी/ एसी लोको शेड में पदस्थ सीनियर डीई व युवा इंजीनियर वांछित खरे के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम ने ऐसा काम कर दिखाया है। जिसका उपयोग शेड में सालों तक किया जाएगा। शेड के कर्मचारियों ने डब्ल्यूएएम 4 इलेक्ट्रिक लोको को संशोधित कर उसे डबल मोड में परिवर्तित कर दिया है।
यह है इस इंजन की खासियत
इंजन में डबल मोड होने पर यदि कभी इंजन में पावर कट हो जाए या पावर सप्लाई न हो तो वह बैटरी से चलने लगेगा। शेड में किया गया यह प्रयोग मेक इन इंडिया थीम पर आधारित है। शेड प्रबंधन ने इस डबल मोड इंजन को विश्वास नाम दिया है।
आरटीआइएस से लैस हुए लोकोमोटिव
विश्वास के अलावा एसी शेड ने सभी पैसेंजर लोकोमोटिव में आरटीआईएस सिस्टम लगाया है। रियल टाइम इनफॉरमेंशन सिस्टम(आरटीआईएस) की सहायता से लोकोमोटिव की लाइव लोकेशन के साथ ही ट्रेन की लाइव लोकेशन भी रेलवे को मिल जाती है। साथ ही शेड का कौन सा लोकोमोटिव कहां पर है इसकी जानकारी भी जीपीएस के माध्यम से यह सिस्टम उपलब्ध करा देता है। शेड के 90 लोकोमोटिव में यह सिस्टम लगाया गया है।
Published on:
15 Sept 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
