24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरूरी खबरः बिना आधार सत्यापन के किसान नहीं बेच सकेंगे धान

धान खरीदने के लिए प्रदेशभर में बनाए खरीद केंद्र

2 min read
Google source verification
aadhar_-paddy.png

होशंगाबाद. बिना आधार सत्यापन के किसान समर्थन मूल्य पर धान नहीं बेच सकेंगे। दरअसल समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के बाद भुगतान की व्यवस्था आधार आधारित होने से यह परेशानी आ रही है। यही वजह है किसानों को आधार सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आधार सत्यापन जिन किसानों ने करवा लिया है, उन्हें ही समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए एसएमएस भेजे जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान एवं मोटा अनाज के समर्थन मूल्य का भुगतान किसानों को उनके आधार लिंक खाते में करने की व्यवस्था कराई गई है।

Must See: ट्रेन के एसी कोच में यात्रा करने साथ लेकर जाना होगा ये सब…

जानकारी के अनुसार जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए जिले भर में 81 केंद्र बनाए गए हैं। एक केंद्र पर ज्वार, बाजरा की खरीदी होगी। इसके लिए खरीदी केंद्र तय कर दिए गए हैं। किसान यहां अपनी उपज ले जाकर बेच सकेंगे। जिले में 34 हजार 846 किसानों ने समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया गया है। समर्थन मूल्य पर 29 नवंबर से 15 जनवरी तक धान की खरीदी होगी। धान ए-ग्रेड का समर्थन मूल्य 1960 रुपए प्रति क्विटल धान कॉमन समर्थन मूल्य 1940 रुपए प्रति क्विंटल, ज्वार हाइब्रिड का 2738 रुपए एवं बाजरे का 2250 रुपए मूल्य निर्धारित किया गया है।

Must See: बिना हॉलमार्क के अब ज्वेलरी बेचना होगा मुश्किल

किसानों को आधार सत्यापन के लिए उपार्जन केंद्र पर उपस्थित होकर अपने पंजीयन में दर्ज मोबाइल नंबर का मिलान पोर्टल पर दर्ज आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर से किया जाएगा। जिसके लिए किसान के आधार नंबर में दर्ज मोबाइल पर ही ओटीपी भेजी जाएगी। इसके बाद ही ई-केवायसी पूर्ण की जा सकेगी। जिला आपूर्ति नियंत्रक होशंगाबाद अनिल तंतुवाय ने बताया कि आधार में दर्ज मोबाइल नंबर एवं पंजीयन में दर्ज मोबाइल नंबर में भिन्नता है, तो पंजीयन एवं आधार नंबर में एक ही मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। उपार्जन केंद्र पर किसान इ-केवायसी पूर्ण होने पर ही केंद्र के माध्यम से एसएमएस भेजे जा सकेंगे।