30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले सोहागपुर के गोविंद और बाबई के जगदीश को मिला प्रथम इनाम

जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न, कलेक्टर ने दिया पुरस्कार  

2 min read
Google source verification
milk1.jpg

दूध

होशंगाबाद।
भारतीय गौवंश भैंस वंश के पालन को बढ़ावा देने खंड, जिला व राज्य स्तरीय गोपाल पुरस्कार का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इसी तारतम्य में जिले में जिला स्तरीय आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को गोपाल पुरस्कार कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने प्रदान किया। आयोजित कार्यक्रम में गौवंश और भैंस वंश में अधिक दूध उत्पादन करने वाले पशु पालकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा 7 पशुपालकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ गायों एवं 10 सर्वश्रेष्ठ भैंसों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बुलाया गया था। कलेक्टर ने कहा कि कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए खेती के साथ पशुपालन जरूर करें। उन्होंने कहा कृत्रिम गर्भाधान से पशुपालक बेहतर नस्ल के पशुओं का पालन करें। इससे आपकी आमदनी में इजाफा होगा। कृषि उप संचालक जितेन्द्र सिंह ने कहा जैविक खेती से किसान कम लागत में अधिक उत्पादन ले सकते हैं। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जितेन्द्र कलारे ने बताया कि शीघ्र ही सभी गांवों में पशु उत्पादक समितियों का गठन किया जायेगा। प्रत्येक पंचायत में समिति होगी और उनका मिल्क रूट बनाया जायेगा।

--------

ये रहे विजेता- भैंस वंश में प्रथम पुरस्कार गोविंद सिंह गुर्जर बोखेडी सोहागपुर, द्वितीय हरिहर शर्मा बनखेडी तथा तृतीय पुरस्कार लखन चौधरी केसला को दिया गया। गौवंश में प्रथम पुरस्कार जगदीश चौरे बाबई, द्वितीय साहब पटेल सोहागपुर तथा तृतीय पुरस्कार दिनेश मीना होशंगाबाद को मिला।

अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले सोहागपुर के गोविंद और बाबई के जगदीश को मिला प्रथम इनाम

जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न, कलेक्टर ने दिया पुरस्कार

होशंगाबाद।
भारतीय गौवंश भैंस वंश के पालन को बढ़ावा देने खंड, जिला व राज्य स्तरीय गोपाल पुरस्कार का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इसी तारतम्य में जिले में जिला स्तरीय आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को गोपाल पुरस्कार कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने प्रदान किया। आयोजित कार्यक्रम में गौवंश और भैंस वंश में अधिक दूध उत्पादन करने वाले पशु पालकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा 7 पशुपालकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ गायों एवं 10 सर्वश्रेष्ठ भैंसों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बुलाया गया था। कलेक्टर ने कहा कि कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए खेती के साथ पशुपालन जरूर करें। उन्होंने कहा कृत्रिम गर्भाधान से पशुपालक बेहतर नस्ल के पशुओं का पालन करें। इससे आपकी आमदनी में इजाफा होगा। कृषि उप संचालक जितेन्द्र सिंह ने कहा जैविक खेती से किसान कम लागत में अधिक उत्पादन ले सकते हैं। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जितेन्द्र कलारे ने बताया कि शीघ्र ही सभी गांवों में पशु उत्पादक समितियों का गठन किया जायेगा। प्रत्येक पंचायत में समिति होगी और उनका मिल्क रूट बनाया जायेगा। --------ये रहे विजेता- भैंस वंश में प्रथम पुरस्कार गोविंद सिंह गुर्जर बोखेडी सोहागपुर, द्वितीय हरिहर शर्मा बनखेडी तथा तृतीय पुरस्कार लखन चौधरी केसला को दिया गया। गौवंश में प्रथम पुरस्कार जगदीश चौरे बाबई, द्वितीय साहब पटेल सोहागपुर तथा तृतीय पुरस्कार दिनेश मीना होशंगाबाद को मिला।