15 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदा नपा आम चुनाव मतगणना शुरू

उत्कृष्ट स्कूल में शुरू हुई मतगणना। 35 टेबल पर  मतगणना छह चरण में पूरी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

Jan 07, 2017

 voting

voting


हरदा।
चार जनवरी को हुए मतदान में 58210 में से 43486 (74.60 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। शनिवार को आम चुनाव के मतगणना प्रक्रिया सुबह नौ बजे से प्रारंभ हुई। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा व भाजपा के सुरेंद्र जैन के बीच सीधा मुकाबला था। वहीं 35 वार्ड में पार्षद के लिए 105 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें निर्दलीयों की संख्या 36 रही। 11 वार्डों में पार्षद पद के लिए सीधा मुकाबला रहा। 12 में त्रिकोणीय व 9 में चतुष्कोणीय टक्कर है। वहीं वार्ड क्रमांक 2 व 15 में पांच-पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। वार्ड क्रमांक 4 में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन फॉर्म निरस्त होने से यहां केवल अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले गए। नाम वापसी के पहले पार्षद प्रत्याशियों की संख्या कहीं अधिक थी। समझाइश के बाद कुछ तो मैदान से हट गए थे, वहीं डटे रहे निर्दलीय प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने चुनाव में खासा दम दिखाया। मतदान के बाद सामने आए रुझानों के अनुसार कुछ वार्डों में निर्दलीय दोनों ही राजनीतिक दलों की जीत के समीकरण बिगाड़ सकते हैं। इनके हारने की स्थिति में भी अधिकतर के दूसरे नंबर पर रहने की बात कही जा रही है।


सुबह से बंद आवागमन

मतगणना के लिए पुलिस द्वारा शनिवार सुबह से ही छीपानेर रोड पर अस्पताल चौक से स्टेडियम तिराहे तक आवागमन बंद कर दिया। एएसपी किरणलता केरकेट्टा ने बताया कि छीपानेर जाने वाले वाहन प्रताप टॉकीज से हनुमान मंदिर बायपास होकर या कृषि मंडी होते निकलें जा रहे है। महाराणा प्रताप कॉलोनी से उत्कृष्ट स्कूल की जाने वाले रास्ते पर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दिया गया है। मतगणना क्षेत्र में वे ही व्यक्ति प्रवेश दिया जा रहा है जिनके पास प्रवेश कार्ड है।


ये भी पढ़ें

image