
Indian Railway Gateman Pay Scale and Gateman Latest news in hindi
इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के इंजीनियङ्क्षरग विभाग के लेवल क्रासिंग गेटों पर काम करने वाले गेटमैन कर्मचारियों को अब सप्ताह में 2 दिन का आराम दिया जाएगा ताकि वे अपने परिवार के साथ समय बिताकर अपनी शारीरिक और मानसिक थकान दूर कर सकें। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की लंबे समय से हो रही इस मांग को जोनल कार्मिक विभाग ने सशर्त स्वीकृति दे दी है। जबलपुर जोन के तीन हजार गेटमैनों को सप्ताह में मिलेंगे दो रेस्ट।
15 हजार गेटमैन है
जबलपुर जोन के भोपाल, जबलपुर और कोटा मंडल इंजीनियरिंग विभाग के लेवल क्रासिंग गेटों पर हजारों की संख्या में गेटमैन के रूप में कर्मचारी पदस्थ हैं। एक अनुमान के मुताबिक पूरे जबलपुर जोन में उनकी संख्या लगभग ३ हजार है। अभी इन कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का ही रेस्ट मिलता है जिससे उन्हें उचित आराम नहीं मिल पाता है।
इन मुद्दों पर रखी बात
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के जोनल सेकेट्री मुकेश गालव ने यह मुद्दा सामने आने के बाद उसे पीएनएम में बतौर एजेंडा रखा था। उन्होंने एजेंडे में कहा था कि अधिकांश गेटमैनों के आवास उनके ड्यूटी स्थल से बहुत दूर हैं साथ ही उनके काम की प्रकृति भी बहुत जटिल है इसलिए उन्हें दो दिन का रेस्ट दिया जाना जरुरी है। एजेंडे पर बहस के बाद मुख्यालय के कार्मिक विभाग प्रमुख ने इस शर्त के आदेश जारी किए हैं जिन गेटमैनों के आवास कार्यस्थल से आधा किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर होंगे उन्हें दो रेस्ट दिए जाएंगे। डब्ल्यूसीआरईयू जोनल सेकेट्री मुकेश गालव ने बताया कि जोन के करीब 3 हजार गेटमैन कर्मचारियों को दो दिन का रेस्ट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। जल्द उन्हें सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।
पीएनएम में यह मामला आया था। सदस्यों से विचार विमर्श के बाद इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
एसके डागौर, प्रमुख कार्मिक अधिकारी, जबलपुर
Published on:
20 Jan 2018 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
