30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली के पहले रेलवे ने दी हमसफर की सौगात, जानें कब कहां से चलेगी

हबीबगंज-पुणे हमसफर वीकली नई ट्रेन चलेगी, होशंगाबाद-इटारसी को मिला कामर्शियल हॉल्ट , सात स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

2 min read
Google source verification
Cancellated shuttle and Bilaspur-Bhopal train

Cancellated shuttle and Bilaspur-Bhopal train

इटारसी। दीपावली के एक माह पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने अब भोपाल रेल मंडल में रेलवे ने हबीबगंज-पुणे हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सांसद राव उदयप्रताप सिंह की मांग पर संसदीय क्षेत्र के दोनों प्रमुख स्टेशन होशंगाबाद एवं इटारसी स्टेशन पर इस ट्रेन को कमर्शियल हॉल्ट दिया जा रहा है। इससे पुणे आने-जाने में क्षेत्र के लोगों को सहूलियत होगी। लंबे समय से दोनों शहरों से पुणे के लिए ट्रेन की डिमांड उठ रही थी। होशंगाबाद से अभी तक पुणे के लिए कोई भी ट्रेन नहीं थी। 6 अक्टूबर शनिवार की शाम सांसद द्वारा होशंगाबाद स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
7 स्टेशनों पर होगा हॉल्ट
22171 हबीबगंज-पुणे हमफसर एक्सप्रेस हर शनिवार शाम 5.25 बजे हबीबगंज से चलकर शाम साढ़े छह बजे होशंगाबाद और रात 7 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 22172 पुणे-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस रविवार को दोपहर 3.15 बजे पुणे से चलेगी। सोमवार की रात में इटारसी पहुंचेगी। यह ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमद नगर और दौंड कुल 7 स्टेशनों पर ही रुकेगी।

लाभ मिलेगा
होशंगाबाद स्टेशन से पुणे के लिए अभी तक एक भी ट्रेन नहीं थी। रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं रेलवे बोर्ड में हमने ट्रेन का इटारसी-होशंगाबाद में कामर्शियल हॉल्ट मांगा था जिसे मंजूरी मिल गई है। क्षेत्र में अन्य प्रस्तावित ट्रेनों के स्टॉपेज भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
राव उदयप्रताप सिंह, सांसद

अब इटारसी-कटनी शटल एक्सप्रेस बनकर चलेगी
इटारसी. इटारसी से कटनी के बीच चलने वाली इटारसी-कटनी शटल लंबे समय से बंद पड़ी थी। यात्रियों को हो रही समस्या को देखते हुए सांसद राव उदयप्रताप ङ्क्षसह ने ट्रेन को जल्द चालू कराने की मांग रेल अधिकारियों से की थी। स्टेशन प्रबंधक एसके जैन ने बताया कि इटारसी-कटनी ट्रेन का संचालन बुधवार से अप-डाउन दिशा में नियमित रूप से चालू हो जाएगा।
यह होगा नया नंबर : रेलवे के मुताबिक इटारसी-कटनी शटल ट्रेन का नंबर बदलकर अब ११२७३/११२७४ कर दिया है। इसे 3 अक्टूबर से इटारसी से कटनी के बीच एक्सप्रेस बनकर चलेगी।
यह होगा समय : रेलवे ने ११२७३ इटारसी-कटनी का इटारसी स्टेशन से निकलने का समय सुबह 9 बजे और 112२७४ कटनी-इटारसी का इटारसी पर पहुंचने का समय रात करीब १२.३० बजे निर्धारित किया है।
यहां रहेगा स्टापेज : ट्रेन में दो एसएलआर और ११ जनरल कोच लगेंगे। जिसका स्टापेज इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर, डिंडोरी, सिहोरा होंगे।