इस रास्ते से चलना जरा संभलकर, यहां ओवरटेक करना पड़ेगा महंगा

-हाईवे 69 पर खेड़ा पैट्रोल पंप के सामने और पुरानी इटारसी में आए दिन हो रहे हादसे। -डिवाइडर पर नहीं हैं संकेतक, रात में दिखाई नहीं देता डिवाइडर।

less than 1 minute read
Jul 04, 2017
Just walk away from this path, overtake here expensive
इटारसी।
हाईवे 69 पर खेड़ा पैट्रोल पंप के सामने और पुरानी इटारसी शनि मंदिर के पास बनाए गए डिवाइडर से आए दिन हादसे हो रहे हैं। पिछले दो महीने में आधा दर्जन से ज्यादा हादसे डिवाइडर की वजह से हुए हैं। पुरानी इटारसी में यात्रियों से भरी बस डिवाइडर पर अनियंत्रित होकर चढ़ गई थी। गनीमत रही कि बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। इसके अलावा खेड़ा पेट्रोल पंप के सामने भी आए दिन कार, ट्रक और डंपर डिवाइडर के बीच फंस रहे हैं।

संकेतक नहीं होने से नजर नहीं आता डिवाइडर

पुरानी इटारसी में हाईवे के बीच बने इस डिवाइडर पर कहीं भी संकेतक नहीं लगाए गए। यही वजह है कि रात के समय डिवाइडर नजर नहीं आता। हाईवे से आने-जाने वाले तेज वाहन टेकओवर करने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ जाते हैं।

हादसा 01 : 3 जुलाई को अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर कार चढ़ गई। खेड़ा पेट्रोल पंप के पास कार चढ़ गई थी। कार में चालक समेत अन्य लोग शामिल थे। गनीमत रही हादसे में किसी को चोट नहीं आई।

हादसा 02 : 16 मई को हाईवे 69 पर खेड़ा क्षेत्र में तड़के सुबह एक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। डंपर रेत से भरा हुआ था। रेत से भरा डंपर होशंगाबाद की तरफ से इटारसी की ओर आ रहा था।

हादसा 03 : 17 मई को बैतूल से होशंगाबाद जा रही एक यात्रियों से भरी एनपी ट्रांसपोर्ट की बस पुरानी इटारसी श्रीराम मेडिकल स्टोर के सामने डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना शाम 7.30 बजे हुई थी। बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे।

इनका कहना है...

हाईवे के डिवाइडर पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इसे रोकने के लिए डिवाइडर पर संकेतक लगा रहे हैं। जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

-नागेश वर्मा, यातायात प्रभारी।
Published on:
04 Jul 2017 08:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर