7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक ने कहा था- मैं, कलेक्टर से बात कर लूंगा और खुल गई बिना अनुमति के होटलें….

दिन भर खुली रही होटल, शाम को एडीएम बोले- शनिवार को पता करेंगे किसके निर्देश पर खुली

3 min read
Google source verification
विधायक ने कहा था- मैं, कलेक्टर से बात कर लूंगा, खुल गई बिना अनुमति के होटलें....

विधायक ने कहा था- मैं, कलेक्टर से बात कर लूंगा, खुल गई बिना अनुमति के होटलें....

होशंगाबाद। कमिश्नर-कलेक्टर की नाक के नीचे जिला मुख्यालय में शुक्रवार को बिना अनुमति के होटल, रेस्टोरेंट सहित चाय-नाश्ते की दुकानें दिनभर खुली रही। जबकि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के तहत अभी लॉकडाउन में होटल-रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति नहीं है। लेकिन शहर में हलवाई समोसे-कचौरी की दुकानें दिन भर खुली रहीं। कई दुकानों में तो लोग समोसे देख कर टूट पड़े। एेसे में सोशल डिस्टेंश का पालन करा पाना किसी के लिए मुश्किल हो गया है।

विधायक से किया था आग्रह

दरअसल बुधवार को होटल-रेस्टोरेंट व्यवसायी स्थानीय विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा से मिले थे। उन्होंने आग्रह किया था कि उनके प्रष्ठिान भी खोलने की अनुमति दिलाई जाए। इस पर विधायक ने उनसे कहा था कि वे रात में कलेक्टर से बात करेंगे, आप एक दिन बाद दुकान खोल लेना। इस कारण शुक्रवार को कुछ व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बिना अनुमति लिए ही खोल लिए। उन्होंने विधायक प्रतिनिधि से पूछा तो उन्होंने खोलने का कह दिया।

अनुमति देने से इंकार

शहर में व्यापारियों में चर्चा है कि कलेक्टर धनंजय सिंह ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के कहने पर मिठाई की दुकान वालों को दुकानों को खोलने की छूट दे दी। लेकिन इस संबंध में विधायक से संपर्क के प्रयास किए गए लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। एडीएम ने अभी होटल और मिठाई की दुकानों को एेसी किसी भी तरह की अनुमति देने से इंकार किया है। अब इसका नतीजा अभी से सब जान रहे हैं कि कोरोना बम का होशंगाबाद में विस्फोट कभी भी हो सकता है

अभी तक नहीं सुरक्षा के उपाय
खाद्य पदार्थों की दुकानों में कोई मापदंड तैयार नहीं हो सके हैं। एेसे में अभी एक-दो दुकानदारों ने अभी सिर्फ हाथों के लिए सेनेटाइजर और मुंह में मास्क का इंतजाम किया है। इतना ही नहीं दुकानदारों का कहना है दुकान के भीतर मालिक सहित ५ लोगों को भीतर रहने की अनुमति दी गई है। हालांकि दुकान का साइज को लेकर कुछ नहीं कहा है। इधर चाय वालों का कहना है कि वो डिस्पोजल का उपयोग कर चाय की दुकान का संचालन कर सकते हैं।
अब शाम ५ बजे तक सरा बाजार खुला

अब आम दिनों की तरह ही पूरा बाजार शाम के ५ बजे तक खुलने लगा है। नतीजतन अब बाजार में रोज काफी भीड़ रहती है। एेसे में संक्रमण के फैलने का सबसे अधिक खतरा है। होशंगाबाद उन जिलों में एक है जो सभी दुकानों को एक साथ खुलने की अनुमति दे रहे हैं।
इनका कहना है

आप पूरे मामले को लेकर एडीएम से बात कर लें, इस पूरे मामले में वो ही डील करेंगे। हालांकि मेरी ओर से कोई अनुमति नहीं दी गई है।
- धनंजयसिंह, कलेक्टर होशंगाबाद
----
विधायक के कलेक्टर से मिलने के बाद दुकान को खोलने की अनुमति मिली थी। हमसे दुकान में पांच कर्मचारियों से अधिक कर्मचारी नहीं रखने को कहा गया था।
- गौरव खंडेलवाल, मिष्ठान दुकान के संचालक

एमएचए की गाइड लाइन में होटल, रेस्टोरेंट को खोला नहीं जा सकता है, किसने इन्हें अनुमति दी है, इसे शनिवार को ही मॉनिटर किया जाएगा। एसडीएम से मिलने के लिए कुछ लोग पहुंचे थे। उन्होंने मिठाई वालों को होम डिलेवरी की अनुमति दी थी, ना कि दुकानों को खोलने की।

- जीपी माली, एडीएम होशंगाबाद