
lovers jumped in front of train Hoshangabad Lover Suscide Case
होशंगाबाद. शनिवार शाम को शहर में एक दुखद घटना घटी. हिंगलाज मंदिर खर्राघाट नर्मदा पुल के पास प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। हैरत की बात तो यह है कि ट्रेन के सामने आने के बाद भी प्रेमिका बच गई लेकिन इसपर भी वह नहीं मानी. वह अपनी जान देने पर ही उतारु थी. ट्रेन जाने के बाद वह तुरंत उठी और नर्मदा पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में युवक मोहित साहू की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। नाबालिग लड़की ट्रेन से तो बच गई लेकिन उसने नर्मदा में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया है। टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया लड़की के होश में आने पर बयान दर्ज किया जाएगा। बताया जाता है कि युवक व नाबालिग एक ही समाज के हैं। दोनों के बीच दोस्ती और प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है।
दोनों घर से बिना बताए निकले थे। दोनों साथ घूमते हुए भोपाल तिराहे से होते हुए भोपाल रोड पर खर्राघाट पुल और हिंगलाज देवी धाम के पास रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए. यहां दोनों ने एक साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसमें युवक की मौत हो गई और युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। लड़की दसवीं में पढ़ती है और अभी नाबालिग है।
टीआई चौहान के अनुसार प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि मृतक नवीन जेल के पास शैलजा कॉलोनी निवासी मोहित पिता कैलाश साहू है, जबकि नाबालिग लड़की मीनाक्षी चौक के पास पीलीखंती की रहने वाली बताई जाती है। दसवीं में पढ़नेवाली इस लड़की के पिता आनंद नगर रोड किनारे किराना की दुकान चलाते हैं। सूचना पर मां व पिता मौके पर एवं बाद में जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई है।
Published on:
05 Sept 2021 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
