Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसों से अग्निशमन यंत्र और फस्र्ट एड बॉक्स नदारद

यात्रियों की सुरक्षा को बस चालकों ने रखा ताक पर

less than 1 minute read
Google source verification
बसों से अग्निशमन यंत्र और फस्र्ट एड बॉक्स नदारद

बसों से अग्निशमन यंत्र और फस्र्ट एड बॉक्स नदारद

होशंगाबाद. भोपाल से बैतूल और होशंगाबाद-इटारसी के बीच चलने वाली लोकल बसों में यात्रियों की सुरक्षा को ताक पर रखा जा रहा है। हाइवे पर दौडऩे वाली अधिकांश बसों में ना तो आगजनी से निपटने अग्निशमन यंत्र हैं न ही प्राथमिक उपचार के लिए फस्र्ट एड बॉक्स। इसके अलावा बसों में संख्या से अधिक यात्री बैठाए जा रहे हैं। भोपाल से बैतूल के बीच चलने वाली चुनिंदा बसों को छोड़ दें तो अधिकांश बसों में यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
फस्र्ट एड बॉक्स में रखे कपड़े- इस रूट पर चलने वाली अधिकांश बसों में यात्रियों को चोट लगने की स्थिति दवाएं नहीं मिलेंगी। बसों में फस्र्ट एड बॉक्स में चालक और परिचालक कपड़े या अन्य गैर जरुरी सामान रखते हैं।
गर्मी में आगजनी का खतरा- गर्मी के सीजन में बसों में इंजन गर्म होने से आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इस खतरे के बावजूद बस चालकों द्वारा अग्निशमन यंत्रों और प्राथमिक उपचार बॉक्स को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

बसों की जांच के लिए अभियान चलाएंगे
अगर एेसा किया जा रहा है तो यह बहुत गंभीर मामला है। हम जल्द ही बसों की जांच के लिए अभियान चालू करेंगे। जिन बसों में अनियमितताएं पाईं जाएंगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-मनोज तेहनगुरिया, आरटीओ होशंगाबाद