
विधायक ने कहा था- मैं, कलेक्टर से बात कर लूंगा, खुल गई बिना अनुमति के होटलें....
होशंगाबाद। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को दिनभर रेस्टोरेंट और चाय-नाश्ते की होटलें किसके आदेश पर खोली गई थी, जिला प्रशासन पता नहीं लगा सका। हालांकि शनिवार को प्रशासन का अमला बाजार में निकला और जो प्रतिष्ठान खुले थे उन्हें कार्रवाई की चेतावनी देकर बंद करा दिया। यह रेस्टोरेंट और होटल बिना प्रशासन की अनुमति के दूसरे दिन भी खुल गए थे। पत्रिका के खुलासे के बाद प्रशासन हरकत में आया था।
कार्रवाई की चेतावनी दी
जिला प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को शहर में अमला दुकानें बंद कराने निकला। जिन लोगों ने दुकानें खोली थी उन्हें अखबार में प्रकाशित खबर का हवाला देते हुए बंद करने और भविष्य में बिना अनुमति के खोलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। दरअसल दुकानदारों का कहना था कि स्थानीय विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा ने उनसे कहा था कि वे कलेक्टर से बात कर लेंगे, आप कल से दुकान खोल लेना। इस कारण उन्होंने दुकानें खोली थी।
एसडीएम ने मामले में दी सफाई
शनिवार को एसडीएम आदित्य रिछारिया ने भी मामले में सफाई देते हुए कहा कि कुछ होटल के संचालक, हलवाईहमसे दुकानें खोलने के संबंध में मिलने आए थे, हमने उन्हें सिर्फ होम डिलेवरी केलिए कहा था। अबशहर में कोई भी होटल, रेस्टोरेंट औरचाय-नाश्ते की दुकानें नहीं खोलसकेगा। शुक्रवार को होटल औरचाय दुकानें खुलने के बाद लोगकचौड़ी-समौसे की दुकानों में टूटपड़े थे। जिसके कारण विवाद कीस्थिति बन गई। इधर एडीएम जीपीमाली ने बताया कि एसडीएम कोइसके लिए पूरे अधिकार दिए गए हैं।अगर कोई दुकान खोली जाती है, तोउनको कार्रवाई करना है।
अभियोजन कार्य संचालन के लिए कार्ययोजना तैयार
होशंगाबाद. लॉकडाउन के दौरान न्यायालय में अभियोजन कार्य के सुचारु संचालन के लिए हुई मासिक समीक्षा बैठक में कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा की गई। इस समय कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत निजी-सरकारी कार्यालयों में भौतिक दूरी बनाकर कार्य किया जा रहा है। न्यायालय में भी अति आवश्यक व निर्धारित प्रकरणों का विचारण व पैरवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है। इसी मंशानुरूप वरिष्ठ आईपीएस व लोक अभियोजन संचाक पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देश पर होशंगाबाद जिला अभियोजन कार्यालय द्वारा वर्चुअल मीटिंग शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की गई। मीडिया प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि मीटिंग में अभियोजन अधिकारियों द्वारा कार्यों की समीक्षा की गई व लाकडाउन के दौरान न्यायालय में अभियोजन संचालन बावत कार्ययोजना बनाये जाने हेतु जिले के समस्त अभियोजन अधिकारियों सुझाव लिए गए। मीटिंग में जिला लोक अभियोजन अधिकारी केपी अहिरवार ने कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी अभियोजन अधिकारियों की कार्य समीक्षा की।
Published on:
31 May 2020 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
