9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुलिस ने 15 दिन में खोज निकाला जज का पामेलियन डॉग

बताया जाता है कि यह डॉग मंगलवार को पुलिस ने आदमगढ़ से बरामद किया है।

2 min read
Google source verification
Pamelian Dog of the judge police searched in 15 days

Pamelian Dog of the judge police searched in 15 days

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक जज के पामेलियन डॉग के लिए पुलिस ने 15 दिन बाद खोज लिया है। बताया जाता है कि यह डॉग मंगलवार को पुलिस ने आदमगढ़ से बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार जिला कोर्ट के जेएमएफसी जज देवेंद्र अतुलकर का पालतू पामेलियन डॉग उनके जज कॉलोनी स्थित बंगले से १० जनवरी को चोरी हो गया था। इसकी शिकायत उनके कर्मचारी ने कोतवाली थाने में कराई थी। जिसमें बताया कि बंगले का गेट खोलने पर पॉमेलियन डॉग बाहर चला गया। जिसे किसी ने चुरा लिया। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी, शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। टीआई विक्रम रजक ने बताया कि कुत्ते की फोटो लेकर उसकी आसपास तलाश की गई। कई दिनों बाद इसे पुलिस ने शहर के ही आदमगढ़ क्षेत्र से मंगलवार को बरामद किया है।

चर्चा में रहा था मोगेम्बो, जज ने तलाश करने वाले के लिए रखा था 20 हजार रुपए का इनाम
पिछले साल चंडीगढ़ जिला अदालत के एक जज की सेक्टर-19 स्थित कोठी के सामने से एक्टिवा पर सवार युवकों द्बारा पेट पिटबुल (मोगेम्बो) चुराने का मामला काफी चर्चा में रहा था। जज की शिकायत पर सेक्टर-19 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। वहीं, जज की तरफ से पिटबुल खोजकर लाने वाले को 20 हजार बतौर इनाम की घोषणा की गई थी।

जज ने बताया कि कुत्ता कोठी की बाउंड्री केअंदर से चोरी हुआ था। एक्टिवा सवारों में 2 स्कूली ड्रेस में और तीसरा बनियान में था। उन्होंने पहले गेट के सामने खड़े होकर पिटबुल को पुचकारना शुरू किया। जैसे ही वह युवकों के पास पहुंचा एक युवक ने एक्टिवा स्टार्ट कर ली और दूसरे ने डॉगी को गोद में उठा लिया। इसके बाद तीनों आरोपी भाग निकले।

जज के अनुसार उनकी फैमिली ने 6 महीने पहले पिटबुल को किसी जानकार से लिया था। उस समय पिटबुल सिर्फ एक महीने का था और प्यार से उसका नाम मोगेम्बो रखा था। चोरी होने के बाद परिवार के सदस्य काफी मायूस हैं।