क्षेत्र के सिंगवाड़ा के समीप रविवार को संतकुमार आदिवासी की बकरी को करीब 12 फीट के अजगर ने करीब आधा निगल गया। बकरी को निगलता देख संतकुमार चिल्लाया तो आसपास के खेतों से किसान व मजदूर आ गए। सभी ने लकड़ी से अजगर को पीटा तो वह बकरी छोड़कर समीप के एक पेड़ से लिपट गया। किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम के डिप्टी रेंजर संजय तिवारी, वनरक्षक अनिल मालवीय ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा। संजय तिवारी ने बताया कि अजगर इंडियन पाइथन प्रजाति का है।