30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लैक स्पॉट पर पहियों के घर्षण से धुंधले हो गए रेड कॉरपेट

एनएचएआई के निर्देश पर 40-60 मीटर लंबी और 7 मीटर चौड़ी सडक़ को रंगा था एमपीआरडीसी ने

2 min read
Google source verification
patrika_samachar.jpg

62 km two-lane road being built from Narmadapuram bypass to Pipariya with Rs 220 crore, traffic system will be better

नर्मदापुरम

बुधनी से नर्मदापुरम के बीच 5 ब्लैक स्पॉट हैं। जहां हादसे होते रहते हैं। इन हादसों पर अंकुश लगाने के लिए एमपीआरडीसी ने 40-60 मीटर लंबे और 7 मीटर चौड़ी सडक़ों के ब्लैक स्पॉट को लाल रंग पेंट किया था। ये लाल कॉरपेट अब वाहनों के पहियों से घसकर धुंधले हो चुके हैं। जिसकी वजह से ये रात में चमक भी नहीं रहे हैं। जिससे हादसों की आशंका बनी हुई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के निर्देश पर एमपीआरडीसी ने अपने रोड पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट वाले क्षेत्र की सडक़ पर 40 व 60 मीटर लंबाई और 7 मीटर चौड़ाई तक लाल रंग किया था। ताकि वाहन चालक को दूर से ही लाल रंग का रोड दिखे, जिससे समझ आ जाए कि यह दुर्घटना संभावित क्षेत्र है।

इन पांच ब्लैक स्पॉट पर किया था रंग-

बुधनी ट्रैक्टर ट्रेनिंग सेंटर, नर्मदा पुल हनुमान मंदिर के पास, वान्या ढाबा, एसपीएम रेलवे क्रॉसिंग, गीता भवन के सामने रसूलिया।

यातायात सुधारने और हादसे रोकने यह किए जा रहे प्रयोग-

-शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने नपा ने मीनाक्षी चौक पर प्रायोगिक तौर पर चार सिग्नल सिस्टम लगा दिए हैं। ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम का प्रयोग सफल रहा तो जल्दी ही शहर के अन्य व्यस्ततम चौक चौराहों पर भी सिग्नल सिस्टम लगाए जाएंगे। सिग्नल सिस्टम पर करीब 4 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

-जिले में फिलहाल 10 ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) हैं। जिनमें से किसी भी एक को चिन्हित करके रीइंजीनियरिंग के माध्यम से पूरी तरह दुरुस्त किए जाएंगे।

-एमपीआरडीसी और एनएच के इंटरसेक्शन और ब्लैक स्पॉट पर कॉन्वैक्स मिरर, पिपरिया हाइवे के पास और तवा ब्रिज के इंटरसेक्शन में रिफलेक्टर बोर्ड लगाया जाएगा।

-एमपीआरडीसी और एनएच द्वारा सभी मेजर सडक़ों पर जहां भी स्पीड ब्रेकर छूट गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।

इनका कहना है...

मीनाक्षी चौक पर चार सिग्नल सिस्टम लगाए गए हैं। जिसका नियंत्रण और ऑपरेटिंग यातायात विभाग करेगा।

-विनोद कुमार शुक्ल, सीएमओ नपा

मीनाक्षी चौक पर सिग्नल सिस्टम चालू कर दिया गया है। शहर के अन्य जगहों पर भी सिग्नल लगाए जाएंगे। जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में ब्लैक स्पॉट सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई है। जिस पर काम चल रहा है।

-संतोष मिश्रा, डीएसपी यातायात नर्मदापुरम

जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में जिले के किसी भी एक ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करके उसे पूरी तरह खत्म करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सडक़ हादसों को रोकने ट्रेक्टर ट्रॉलियों के पीछे रेडियम भी लगाए जाएंगे।

-निशा चौहान, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम