
कोरोना से बचाव....एडीजे बोले-हाथ धोकर न्यायालय में आएं, भीड़ में नही जाएं
पिपरिया. कोरोना संक्रमण की गुंजाइश न रहे इसके लिए न्यायालय में सोमवार शाम एडीजे आदेश कुमार जैन ने वकीलों की बैठक लेकर बचाव के तरीकों को अपनाने निर्देश दिए। इस मौके पर सभी न्यायाधीश भी मौजूद रहे। एडीजे ने कहा संक्रमण किसी भी तरह फैल सकता है कोई भी प्रभावित व्यक्ति हो सकता है। फ्लू आदि से पीडि़त व्यक्ति है तो उससे दूरी बना कर रखें। न्यायालय में बाहर पानी की बल्टी रखी जाएंगी, डिटॉल और साबुन भी रहेगा आप सभी हाथ धोकर न्यायालय में प्रवेश करें। न्यायालय के गंभीर मामलों में पक्षकारों की ओर से अधिक लोग नहीं आए इसका ध्यान रखें भीड़ से बचें। कोरोना से बचाव और ऐहतियात को लेकर वकीलों ने भी अपनी बात रखी। पेशियों को लंबी तारीख देने पर भी चर्चा के बाद निर्णय लिए गए।
भीड़ वाले संस्थान बंद करने सीएमओ ने नोटिस जारी किए
कोरोना वाइरस संक्रमण की आशंका के चलते शासन से मिले निर्देश पर सीएमओ ने सोमवार से भीड़ वाले संस्थानों को बंद रखे जाने के नोटिस जारी किए हैं। सीएमओ विनोद प्रजापति ने बताया कि नपा के पार्क, वाचनालय को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है। शहर के मैरिज गार्डन, धर्मशालाओं सहित भीड़ एकत्र होने वाले संस्थानों को संक्रमण को देखते हुए संस्थाएं बंद रखे जाने नोटिस जारी किए हैं। पीजी कॉलेज में प्राचार्य रजीज माहेश्वरी ने प्रबंधन के साथ विद्यार्थियों को मास्क लगाकर संस्थान में आने निर्देशित किया। वायरस हावी न हो इसके लिए प्रोफेसरों ने विस्तार से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया । स्वयं सुरक्षित रहने और दूसरों को सुरक्षित रखने के तरीके बताए।
Published on:
17 Mar 2020 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
