31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ ऐसा है सलकनपुर धाम के माघ मेला का इतिहास

देवी धाम सलकनपुर में लगेगा माघ मेला 5 से

less than 1 minute read
Google source verification
salkanpur temple magh mela latest news

कुछ ऐसा है सलकनपुर धाम के माघ मेला का इतिहास

होशंगाबाद। देवी धाम सलकनपुर में लगने वाला विश्व प्रसिद्ब मेला ५ फरवरी से लगेगा। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। यह मेला अत्यंत प्राचीन है। यहां माता-पिता बच्चों का तुलादान करने के लिए पहुंचते हैं। गौरतलब है कि सलकनपुर धाम में मां विजयासन के दर्शनों के लिए प्रदेशभर से बड़ी संख्या में श्रद्बालु पहुंचते हैं। ऐसा माना जाता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मुराद पूरी होती है।

138 साल पुराना है मेला
सलकनपुर धाम के माघ मेला का अपना एक इतिहास है। यह बहुत ही प्राचीन है। करीब 138 साल से यह मेला यहां लगाया जा रहा है। जिसमें श्रद्बालु पहुंचकर कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। यह परंपरा यहां आज भी बरकरार है।

सहायता के लिए रहेंगे इंतजाम
मंदिर में ऊपर और नीचे यदि कोई हादसा होता है तो इसके लिए आवश्यक क्रेन, रस्से, जैकेट व अन्य उपकरण की जानकारी और सहायता लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी लिखे रहेंगे। ताकि श्रद्धालुओं के लिए तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।