6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी को फंसाने पति ने बीमार मां और विक्षिप्त भाई के खून से रंगे हाथ

24 घंटे में पुलिस ने किया मां-बेटे के अंधेकत्ल का सनसनीखेज खुलासा...

2 min read
Google source verification
hoshangabad.jpg

होशंगाबाद/सोहागपुर. मंगलवार को नवलगांव में मां-बेटे की हत्या का खुलासा सोहागपुर पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया। हत्यारा बड़ा बेटा लीलाधर नागवंशी (39) निकला है। छोटे भाई के विक्षिप्त होने और मां के भी अक्सर बीमार रहने से वह परेशान था। दूसरी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई जिससे वह हताश था। पत्नी और ससुराल वालों को फंसाने के लिए आरोपी ने मां व छोटे भाई की फंदे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। छोटे भाई को मारने के बाद आरोपी उसके हाथ में तेल लगा पत्र रखकर अपने किराए के मकान में जाकर छिप गया था। संदेह होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सनियाबाई पति मिरचूलाल नागवंशी (60) एवं उसके छोटे बेटे विजय नागवंशी (27) के शव घर के अंदर बरामदे से अलग-अलग खटिया से बरामद किए थे। वारदात का एसपी गुरुकरण सिंह ने खुद जाकर स्थल निरीक्षण किया। टीआई विक्रम रजक को जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने के साक्ष्य पाए गए। पुलिस को शुरुआत से ही शक था कि हत्या की वारदात परिवार के ही किसी सदस्य ने की है।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल को एक साल की सजा



संदेह सही निकला, बड़े बेटे ने की थी हत्या
सोहागपुर थाना टीआई विक्रम रजक ने बताया कि विवेचना के दौरान संदेह सही निकला और बड़ा बेटा आरोपी निकला। टीआई ने बताया कि आरोपी लीलाधर ने योजनाबद्ध तरीके से मां व छोटे भाई की हत्या की थी, जिसमें वह अपनी छोड़ गई दूसरी पत्नी और उसके घरवालों को फंसाना चाहता था। एक वजह ये भी बताई कि वह अपने विक्षिप्त छोटे भाई के जबलपुर में इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं होने एवं मां के अक्सर बीमार रहने से हताश हो गया था।

यह भी पढ़ें- 21 साल की लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर लूटी आबरू, अब शादी से मुकरा

आरोपी ने की थी दूसरी शादी, वह भी छोड़कर चली गई
आरोपी लीलाधर की दो शादियां हुई थी। पहली पत्नी शोलापुर महाराष्ट्र में खाना बनाते समय जलकर मर गई थी। उसके बाद उसने दूसरी शादी संध्या बाई से की थी। जिससे उसे दो बच्चे थे। अप्रेल 2021 में संध्या उसे छोड़कर चली गई थी। तब से लीलाधर का उसके ससुरालवालों से मनमुटाव चल रहा था। ससुरालवालों से चल रहे विवाद से वह परेशान था, इन सारी चीजों से आरोपी लीलाधर मानसिक रूप से काफी हताश था। इसी उधेड़बुन में और पत्नी संध्या से बदला लेने लीलाधर ने योजनाबद्ध तरीके से अपनी ही मां व छोटे भाई की साड़ी के फंदे से गला घोंटकर हत्या कर दी और अपने हाथ से लिखे एक पत्र में संध्या व उसके परिजनों के नाम लिखकर उस पत्र पर तेल लगाकर मृतक छोटे भाई विजय के हाथ में रख दिया ताकि वह अपने ससुरालवालों को इस केस फंसा सके।

देखें वीडियो - कोहरा बना परिवार का काल, पेड़ से टकराई कार