
mandsaur news
इटारसी/शहर के सोनासांवरी क्रॉसिंग पर रेलवे गेट को रेलवे ने करीब 12 घंटे के लिए बंद रखा। यह गेट अनुरक्षण कार्य के लिए बंद रखा गया था। करीब 12 घंटे गेट बंद रहने से 10 हजार से ज्यादा लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठाना पड़ी और उन्हें करीब ५ किमी का चक्कर लगाकर हाइवे से आने-जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
रेलवे ने भोपाल मंडल के इटारसी-पवारखेड़ा स्टेशन के बीच किलोमीटर नंबर ७४७/२६-२६ पर स्थित सोनासांवरी गेट को महत्वपूर्ण गेटों में शामिल कर रखा है। समय-समय पर इसका अनुरक्षण किया जाता है। रविवार को भी अनुरक्षण कार्य तय समय से चालू होने से गेट पर पहुंचे सैंकड़ों वाहन चालकों को निराशा हाथ लगी। कई वाहन चालकों ने रेल कर्मचारियों पर दबाव बनाने की भी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। मजबूरन उन्हें न्यास कॉलोनी बाइपास से ओवरब्रिज होते हुए खेड़ा जाने को मजबूर होना पड़ा।
22 करोड़ का ब्रिज है प्रस्तावित
रेलवे द्वारा अनुरक्षण कार्य के लिए समय-समय पर गेट बंद करने से आवागमन ठप हो जाता है। इस समस्या के स्थाई निराकरण के लिए इस गेट पर करीब 22 करोड़ रुपए की लागत से ब्रिज कॉर्पोरेशन ओवरब्रिज बनाने वाला है। इसका एस्टीमेट शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इस बार के बजट में उसके स्वीकृत होने की उम्मीद है।
सुबह 9 बजे बंद हुआ गेट
रेलवे ने सोनासांवरी रेलवे गेट पर अनुरक्षण कार्य के कारण गेट बंद रखने की सूचना दो दिन पहले ही प्रसारित कर दी थी। तय शेड्यूल के मुताबिक रेलवे गेट को रविवार को सुबह 9 बजे बंद कर दिया गया था। इसके बाद यहां पर इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को काम पर लगा दिया गया। यह गेट करीब 12 घंटे तक बंद रहा।
रेलवे ने दो घंटे का लिया ब्लॉक, प्लेटफॉर्म पर थमे रहे तीन ट्रेनों के पहिए
इटारसी. थर्ड लाइन को चालू करने के लिए रेलवे द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग काम के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। रविवार को रेलवे ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 2 घंटे का ब्लॉक लिया। इस ब्लॉक में रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया। ब्लॉक के कारण दो ट्रेनों को इटारसी स्टेशन पर रोकना पड़ा। रेलवे इटारसी से बुदनी तक बिछाई गई रेलवे लाइन को चालू करने के लिए तेजी से काम कर रही है। इस लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम को करने के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। रविवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ब्लॉक लिया गया। इस ब्लॉक के कारण भोपाल रूट पर जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस, पठानकोट एक्सप्रेस और पनवेल एक्सप्रेस को इटारसी स्टेशन पर ही रोका गया। इन ट्रेनों के नहीं जाने और ब्लॉक की जानकारी नहीं होने से करीब आधा दर्जन छात्राएं एसबीआई का पेपर देने से चूक गईं। वे ट्रेन रवाना नहीं होने से भोपाल नहीं जा सकीं। छात्रा अपेक्षा शर्मा ने बताया कि उन्हें ब्लॉक की जानकारी नहीं थी और ना ही स्टेशन पर कहीं कोई घोषणा हो रही थी। इससे उनका नुकसान हो गया है। भोपाल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दकी ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के संबंध में सूचना पहले ही दी जा चुकी है। ब्लॉक की रेलवे कोई सूचना नहीं देती है। वह टे्रेनों की आवाजाही के बाद मिलने वाले समयांतराल पर निर्भर रहता है। कई बार आकस्मिक कार्यों के लिए भी ब्लॉक लेने पड़ते हैं।
&अनुरक्षण कार्य के लिए समय-समय पर गेटों को बंद करना पड़ता है। इसकी पूर्व सूचना इसलिए ही जारी करते हैं ताकि आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था प्रशासन करे।
आईए सिद्दकी,
जनसंपर्क अधिकारी भोपाल मंडल
&ब्रिज का 22 करोड़ का रिवाइज एस्टीमेट शासन को भेज दिया है। इस बजट में राशि मिलने की उम्मीद है। राशि स्वीकृत होते ही काम चालू कर देंगे।
नागेश दुबे,
सब इंजीनियर लोनिवि (ब्रिज)
Published on:
02 Mar 2020 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
