
१०वीं अंग्रेजी का पेपर देकर निकले बच्चों के चेहरे पर नजर आई खुशी
होशंगाबाद. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की १०वीं कक्षा की परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है। बुधवार को १०वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का पेपर देकर निकले बच्चे खुश नजर आए। पेपर को लेकर बच्चों से जब पत्रिका रिपोर्टर ने बता की तो उन्होंने बताया कि पेपर अच्छा रहा एक-दो प्रश्न जरूर घुमाकर पूछे गए, लेकिन थोड़ा समझने का प्रयास किया तो वह भी हल कर लिए। सेमेरिटर्न स्कूल के गौरव बताते हैं कि सेमेरिटन्र्स की अनुष्का बताती हैं कि हम सभी का पेपर बहुत अच्छा रहा। हम लोगों ने पहले से ही अच्छी तैयारी थी। पेपर भी वैसा ही आया है।
सर्वाइट कॉन्वेंट स्कूल में गौरव बताते हैं कि जिसा सोचा था उससे भी अच्छा रहा। री चेकिंग का भी वक्त मिल गया था। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के शहर में दो सेंटर बनाए गए हैं एक सदर बाजार स्थित शांति निकेतन स्कूल और दूसरा एसपीएम केंद्रीय विद्यालय। वहीं १०वीं कक्षा की परीक्षाएं १८ मार्च तक चलेंगी।
आधा घंटे रही जाम की स्थिति
सदर बाजार शांति निकेतन स्कूल मुख्य रोड पर पेपर छूटने से पूर्व ही जाम की स्थिति बन गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यहां न तो स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को व्यवस्थित वाहन खड़े की कोई व्यवस्था की और न ही प्रशासन से कोई व्यवस्था की गई। इससे परीक्षा देकर निकले बच्चों और मुख्य सड़क से गुजरने वालों सभी को जाम में फांसने से काफी परेशानी हुई। करीब आधा घंटे तक यह स्थिति रही। यहां कई स्कूलों का परीक्षा सेंटर होने से हजारों की संख्या में बच्चे १०वीं कक्षा की परीक्षा देन पहुंचे थे।
Published on:
27 Feb 2020 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
