
ऐसा क्या हुआ जो सरे बाजार युवती ने कर दिया दे दनादन
होशंगाबाद. एक युवती को साइड नहीं देना बाइक सवार को काफी महंगा पड़ गया, युवती ने गुस्से में आकर बाइक सवार की सरे बाजार पिटाई कर दी, इस दौरान उसकी शर्ट भी फट गई और वह कुछ बोल भी नहीं पाया, यह मामला राह चलते सभी देख रहे थे, लेकिन कोई मामले को शांत करने के लिए आगे नहीं आया।
दरअसल बाइक सवार को युवती की कार को साइड नहीं देना भारी पड़ गया, युवती ने आक्रोशित होकर कार से उतरते ही दे दनादन शुरू कर दिया, देखते ही देखते लोगों की भीड़ भी लग गई, लेकिन कोई बीच बचाव करने या मामले को शांत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, जिससे बाजार में जाम भी लग गया, युवती द्वारा मारे जाने पर इस व्यक्ति की शर्ट भी फट गई थी।
बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर- कहीं आपका बिजली बिल...
यह घटना ओवरब्रिज तिराहे से लेकर मुल्लाजी पेट्रोल पंप वाली सड़क पर गैरज लाइन के समीप की है, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले की पीडि़त ने शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है। वहीं पुलिस की ओर से भी कोई एक्शन नहीं आया, जिस कार को युवती चला रही थी वह भोपाल के किसी एडवायजरी प्रायवेट कंपनी के संचालक की बताई जा रही है।
Published on:
03 Oct 2021 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
