13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक इस गंदे काम में करता था दोस्त को सहयोग, इसलिए कर दी हत्या

पुलिस ने धारुल में मिले युवक के शव का किया खुलासा

2 min read
Google source verification

image

Sandeep Nayak

Aug 05, 2017

बैतूल। कुछ दिन पहले जंगल में मिले युवक की हत्या का जब कारण पता चला तो हर को आश्चर्य चकित रह गया। ज्ञात रहे कि आठनेर थाना क्षेत्र धारुल के जंगल में १३ जुलाई २०१७ को मिले युवक के शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक की पहचान मोर्शी निवासी २५ डिंपू उर्फ दीपक फंूके के रुप में की गई। आरोपियों ने उसकी हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था। डिंपू की हत्या इसलिए की गई कि उसके दोस्त केएक महिला से अवैध संबंध थे। डिंपू इसमें अपने दोस्त का सहयोग करता था। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
आठनेर थाना प्रभारी राजेश साहू प्रधान आरक्षक जगदीश सिंह ठाकुर ने शव मिलने के बाद सबसे पहले इसकी शिनाख्त की और अज्ञात आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस ने डिंपू की हत्या का खुलासा कॉल डिटेल और पूछताछ के आधार पर किया। पुलिस पूछताछ में मामला खुलता गया। एक आरोपी के पकड़ाने के बाद एक के बाद एक अन्य आरोपी सामने आते गए।

कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
महराष्ट्र, चिंचोली निवासी विजय हटकर की पत्नी से नागो गीद निवासी चिचोंली के संबंध थे। नागो को डिंपू उर्फ दीपक निवासी मोर्शी सहयोग करता था। यह बात आरोपियों को अच्छी नहीं लगी। विजय की पत्नी राजा हटकर की भांजी थी। जिससे आराोपियों ने डिंपू के हत्या की साजिश रच दी। दीपक उर्फ डिंपू को बुलाकर उसके ही दोस्त नागो और नीलेश सोनटके बुलाकर ले गए और आरोपियों ने मिलकर दीपक की कु ल्हाड़ी से हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने धारुल के जंगल में शव को लाकर फेंक दिया था। पुलिस ने जांच के बाद शव की शिनाख्त मोर्शी निवासी दीपक उर्फ डिंपू के रुप में की थी। डिंपू अपराधिक व्यक्ति था, जिस पर लूट, डकैती, अड़ीबाजी अन्य मामले दर्ज थे। पुलिस ने डिंपू को बुलाकर ले जाने वाले उसके दोस्त नीलेश और नागो को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने आरोपियों नीलेश सोनटके, नागो गीद, बारक्या हटकर, विजय हटकर, राजा हटकर चिंचोली गौली महाराष्ट्र को हिरासत में ले लिया है।