
...हो सकता था एक और बड़ा रेल हादसा, पलट जाती गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस
इटारसी। इटारसी स्टेशन पर रेलकर्मचारियों की सतर्कता से एक बड़ा रेल हादसे होने से बच गया। दरअसल इटारसी से होकर भोपाल की जाने वाली ट्रेन नंबर 15024 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस सुबह तीन बजे इटारसी स्टेशन पर पहुंची थी। इसी बीच यहां के रेलकर्मचारियों को पता चला कि ट्रेन के एस-१ कोच का एक्सल बॉक्स खराब हो गया है। इसके बात ताबड़तोड़ मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही मामले मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू किया गया।
बोगी बदलने में लगे दो घंटे
घटना के बाद एस-1 कोच को बदलने की तैयारी की गई। बताया जाता है कि इस कोच को हटाकर इसकी जगह दूसरा कोच लगाया गया। इस कोच को बदलने में दो घंटे का समय लगा।
हो सकता था बड़ा हादसा
दरअसल एक्सल बॉक्स बोगी का अहम पार्ट होता है। एस-1 बोगी के कोच का एक्सल बॉक्स खराब हो गया था। यदि समय रहते इस बात की जानकारी स्टेशन के अधिकारियों को नहीं दी जाती तो ट्रेन को इसी तरह रवाना कर दिया जाता। ऐसे में आगे जाकर ट्रेन डिरेल हो सकती थी। समय रहते ट्रेन में सुधार करने के बाद उसे रवाना किया गया।
चार दिन पहले हुआ था हादसा
बैतूल। चैन्नई से जयपुर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में बुधवार को मरामझिरी स्टेशन के पास में एक यात्री के मोबाइल चार्जर में शॉर्ट सर्किट होने से ब्लास्ट हो गया था। ब्लास्ट होने के बाद बोगी में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी और यात्रियों ने बोगी के आग लगने के डर से जंगल में चैनपुलिंग कर दी। जिससे ट्रेन 15 मिनट रुकी रही थी।
ट्रेन की चैनपुलिंग होने पर ट्रेन के गार्ड ने शार्ट संर्किट वाली बोगी में पहुंचकर यात्रियों से चर्चा की, जिसके बाद में ट्रेन इटारसी की ओर रवाना हुई। चैन्नई से जयपुर जाने वाली सपुरफास्ट ट्रेन नंबर 12967 बैतूल स्टेशन पर अपने निर्धारित समय दोहपर 2 बजकर 4 मिनट से करीब 45 मिनट की देरी से 2.47 मिनट पर बैतूल स्टेशन पहुंची थी।
बैतूल स्टेशन पर ट्रेन तीन मिनट रूकने के बाद में 2.50 को इटारसी की ओर रवाना हुई थी, जिसके करीब 15 मिनट बाद ही ट्रेन के एस-10 कोच में मरामझिरी के पास में एक यात्री के मोबाइल चार्जर में शॉर्ट सॢकट होने से धुंआ निकलने लगा। चार्जर के बोर्ड से धुंआ उठता देख बोगी में सफर कर रहे यात्री सक्ते में आ गए। यात्रियों ने ट्रेन की चैन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का कहना था कि शार्ट सर्किट होने से बड़ा हादसा हो सकता था। बैतूल स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि यात्री के मोबाइल चार्जर से शार्ट सर्किट से ब्लास्ट होने की सूचना मिली थी। स्थिति का जायजा लेने के बाद में ट्रेन को रवाना कर दिया है।
Published on:
14 Jul 2018 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
